scorecardresearch

पलायन को रोकने वाली कीवी क्वीन की कहानी, देखें देश की बात, सोनू सूद के साथ

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल की रहने वाली एक महिला ने उत्तराखंड राज्य की एक बड़ी समस्या का समाधान दिया है. सीता देवी की कीवी की फसल उत्तराखंड के उजड़ रहे गांवों के लिए समाधान है. जिस उत्तराखंड की जमीन पर सीता देवी के कीवी के बाग लगे हैं वहां पलायन बहुत बड़ी समस्या है. रोजगार की तलाश में गांव के गांव खाली हो चुके हैं. कमाई के लिए लोग राज्य से बाहर जाते हैं और फिर वहां से लौट कर नहीं आते. ऐसे में सीता देवी की कीवी की खेती प्रदेश के पुनर्वास का मॉडल बन सकती है. सीता देवी का पूरे जिले में नाम हो चुका है. ये नाम उन्होंने कीवी और उसकी कमाई से बनाया है. तभी तो वो चाहती हैं कि जो युवा पलायनवादी सोच से पहाड़ छोड़ कर जा चुके हैं, वो लौट आएं और उनकी तरह अपना काम करें और कमाएं. देखें देश की बात सुनाता हूं.

Sita Devi of Tehri District in Uttarakhand is an inspiration for thousands of people in the state who have migrated to other states and cities to earn their livelihood. She grows Kiwi in her land and earns lakhs in a place that most have permanently left to do jobs in other states. Watch this report.