scorecardresearch

रेडियो पर फरमाइशी गीत सुनने के लिए लिख डालीं साढ़े छह लाख चिट्ठियां, देखें देश की बात सोनू सूद के साथ

आजादी के बाद हमारे देश में मनोरंजन के साधन बहुत कम थे. फिल्मे थीं लेकिन थिएटर में और गाने थे लेकिन रेडियो में. इसलिए अगर आपको अपनी पसंद के गाने सुनने होते थे तो फरमाइश करनी होती थी. फरमाइश भी ऐसे नहीं कि फोन उठाया और रेडियो जॉकी को घुमा दिया. एक गाना सुनने के लिए पोस्ट ऑफिस से अपने इलाके के रेडियो स्टेशन के नाम चिट्ठी लिखनी होती थी. और फिर जब वो चिट्ठी आकाशवाणी स्टेशन पहुंचती उसका नंबर आता तो फरमाइशी नगमा सुनाया जाता. कितना लंबा काम और कितना लंबा इंतजार. फिर भी कटनी के अनिल ताम्रकार ने फरमाइशी गीत सुनने के लिए साढ़े छह लाख चिट्ठियां लिख दी. ये एक रिकॉर्ड है. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.

Anil Tamrakar of Madhya Pradesh's Katni has a record of sending most request letters for songs to various radio stations. He has sent more than 6 lakh request letters to various radio stations around the world. Watch this episode.