आज से देश के कई नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व के दरवाजे खुल गए हैं. कोरोना काल में पाबंदियों का असर नेशनल पार्क पर भी पड़ा था. कई महीनों बाद अब उनके ताले खुले हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व और रणथंभौर नेशनल पार्क और सरिस्का टाइगर रिजर्व को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. जंगल सफारी के लिए दरवाजे भले ही खोल दिए गए हैं. लेकिन कोरोना से जुड़ी सावधानियों का पालन यहां भी करना होगा.