scorecardresearch

बंगाल में सफारी शुरू, हाथी पर बैठो.. जंगल देखो

बंगाल सफारी में शुरू हो गई है हाथी की सवारी. कोरोना के कहर के चलते लोगों में लोकप्रिय एलीफेंट राइडिंग बंद कर दी गई थी. लेकिन अब इसे खोल दिया गया है. इसके खुलते ही इसे चाहने वालों की इच्छा पूरी हो गई. मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर के आते ही बंगाल सफारी की सबसे आकर्षक हाथी की सवारी बंद कर दी गई थी लेकिन अब आम लोगों के लिए इसे फिर से खोल दिया गया है.

The Bengal Safari authority resumes elephant safari which was suspended during the COVID-19 pandemic in Siliguri.