Natural Air Purifier Plants: किचन की गैस, केमिकल वाले क्लीनर, धूल और बाहर से आती प्रदूषित हवा, हमारे आस-पास कई ऐसी छोटी-छोटी चीजें हैं जो घर के अंदर की हवा को नुकसानदायक बनाती है. खासकर जब दिल्ली और मेट्रो सिटी की बात करें को प्रदूषण सारी हदें पार कर रहा है. ऐसे में हममें से कई लोगों को ऐसे नेचुरल जुगाड़ की तलाश होती है जो प्राकृतिक तरीके से हवा को साफ करें.
वहीं जब हवा साफ करने के लिए नेचुरल रिसोर्स की बात होती है तो पौधे से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. घर के अंदर पौधे लगाना एक सरल, प्राकृतिक और असरदार तरीका है, जो हवा को साफ करने के साथ-साथ घर में ताजगी भी भर देता है. तो चलिए आपको 7 ऐसे इनडोर प्लांट के बारे में बताते हैं जो प्राकृतिक तरीके से हवा को साफ करता है.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट बहुत ही बढ़िया एयर प्यूरीफायर है. नासा की क्लीन एयर स्टडी में पाया गया कि यह फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और जाइलीन जैसे आम इनडोर पॉल्यूटेंट को कम करता है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट जिसे 'गुड लक' के तौर पर घर में रखते हैं, वैज्ञानिक रूप से माने तो ये फेफड़ों के लिए ज्यादा फायदेमंद है. मनी प्लांट घर की हवा में मौजूद VOCs (ऐसे ऑर्गेनिक केमिकल्स, जो आसानी से हवा में इवेपोरेट हो जाते हैं)को तेजी से एब्जॉर्ब करता है, खासतौर पर उन जगहों पर जहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ताजा पेंट या केमिकल्स मौजूद हों.
बैंबू पाम
बैंबू पाम एक बढ़िया ऑक्सीजन बूस्टर है, जो हवा में मौजूद कई हानिकारक तत्वों को फिल्टर करता है.
पोथोस
यह घर में ऑक्सीजन बढ़ाने वाले सबसे एक्टिव पौधों में से एक है. साथ ही यह हवा से फॉर्मल्डिहाइड जैसे हानिकारक टॉक्सिन्स को भी कम करने में मदद करता है.
पीस लिली
पीस लिली पॉल्यूशन रिमूवर के नाम से फेमस है. यह बेंजीन, ट्राईक्लोरोएथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक तत्वों को साफ करता है.
एलोवेरा
एलोवेरा घर की हवा साफ करने का एक आसान और भरोसेमंद पौधा माना जाता है.
तुलसी
तुलसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह लगभग 20 घंटे तक ऑक्सीजन छोड़ती है और कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को एब्जॉर्ब कर लेती है.
क्यों लगाना चाहिए पेड़-पौधे
पेड़–पौधे फोटोसिंथेसिस के जरिए कार्बन डाइऑक्साइड को एब्जॉर्ब कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे सभी जीवों को सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलती है. पेड़ हवा को साफ करते हैं, जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और पशु-पक्षियों को आश्रय देते हैं.
ये भी पढ़ें: