सर्दियों में झड़ते बालों से कैसे बचें
सर्दियों में झड़ते बालों से कैसे बचें Hair Care Tips In Winter: सर्दियों के मौसम में बाल झड़ने की दिक्कत होना आम है, लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब बाल झड़ना हद से ज्यादा बढ़ जाए. लोग बाल झड़ने से निजात पाने के लिए नए-नए पैंतरे और महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भी लोगों को पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलता. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं दादी-नानी के ऐसे रामबाण तरीके के बारे में जिससे केवल 14 दिनों में बाल झड़ना कम हो जाएगा.
हम बात कर रहे हैं एलोवेरा के बारे में. दरअसल, सर्दियों के मौसम में बाल ज्यादा रूखे हो जाते हैं और स्कैल्प में नेचुरल तेल का प्रोडक्शन कम हो जाता है. जिसके लिए एलोवेरा एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. इसमें पोषक तत्व, एंजाइम, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो स्कैल्प को आराम देते हैं और बालों में चमक लाते हैं. सर्दियों के महीनों में इसका इस्तेमाल रूखे स्कैल्प और कमजोर बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
हफ्ते में दो बार करें इस्तेमाल
एलोवेरा, जिसे भारत में पुराने समय से घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है यह सुंदरता और सेहत दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. एलोवेरा जेल को सीधे बालों या त्वचा पर लगाने से तुरंत अच्छे नतीजे मिलते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता. एलोवेरा की नेचुरल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने और स्कैल्प का हेल्दी बैलेंस बनाए रखने में मदद करती हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
सर्दियों में एलोवेरा को बालों में लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें. इससे यह बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब होगा और जल्दी रिजल्ट देगा. हफ्ते में दो बार स्कैल्प पर एलोवेरा जेल से मसाज करने से एक हफ्ते के अंदर डैंड्रफ लगभग पूरी तरह खत्म हो जाती है.
बता दें कि, एलोवेरा के रेगुलर इस्तेमाल से न सिर्फ डैंड्रफ खत्म होता है, बल्कि आपके बाल मुलायम, घने और चमकदार भी बनते हैं.
ये भी पढ़ें: