सर्दियों में धूप सेकने के 5 फायदे
सर्दियों में धूप सेकने के 5 फायदे सर्दियों के आते ही लोग धूप में बैठना शुरू कर देते हैं, हालांकि धूप सेकने के कई फायदे भी होते हैं. जो हमारे शरीर पर पॉजिटिव असर भी डालते हैं. सूरज की रोशनी हमारे लिए एक प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम कर सकती है. यह न केवल हमारे शरीर को विटामिन डी प्रदान करती है, बल्कि यह हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी कई तरह से लाभ पहुंचाती है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं सर्दियों में धूप सेकने के 5 फायदों के बारे में.
विटामिन डी का स्रोत: सूरज की रोशनी हमारे शरीर में विटामिन डी का निर्माण करती है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी माना जाता है.
मूड में सुधार: सूरज की रोशनी हमारे दिमाग में सेरोटोनिन का लेवल बढ़ाती है, जो हमें खुश और तनाव मुक्त करने में मददगार होती है.
सर्कैडियन रिदम: कभी नोटिस किया कि धूप में बैठते ही मन खुश हो जाता है? वजह है सेरोटोनिन हॉर्मोन. धूप पड़ते ही दिमाग में "खुशी वाला हॉर्मोन" बढ़ जाता है.
वजन कम करने में मदद: सुबह की सूरज की रोशनी वजन कम करने में मदद कर सकती है.
हड्डियों का स्वास्थ्य: विटामिन डी हड्डियों के स्वस्थ रखने के लिए जरूरी स्रोत माना जाता है, और सूरज की रोशनी इसका एक प्राकृतिक स्रोत है.
इनडोर वातावरण की शुद्धि: सूरज की रोशनी घर के अंदरूनी वातावरण को शुद्ध करती है और धूल के जीवाणुओं को मारती है.
सर्दियों का डिप्रेशन (SAD) भाग जाता है: सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर यानी सर्दियों का डिप्रेशन बहुत आम है. 2024 की एक स्टडी में पाया गया कि रोज एक घंटा दिन की रोशनी में बिताने वालों में डिप्रेशन के लक्षण बहुत कम हुए.कई लोगों ने तो सिर्फ सुबह टहलने से 50% तक सुधार महसूस किया.
दिनभर में कितनी धूप लेनी चाहिए?
बता दें कि आपको दिनभर में कितनी धूप लेना है यह आपके स्किन टोन पर निर्भर करता है. अगर आपका रंग साफ और गोरा है तो 10-15 मिनट, गेहुंआ रंग वालों को 20-30 मिनट और सांवले रंग वालों को 30-40 मिनट धूप लेना चाहिए. वहीं शरीर के लिए सुबह 8 से 11 बजे के बीच काफी अच्छी मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: