पंजाब सरकार ने सूबे के हर नागरिक को सेहतमंद रखने के लिए एक योजना लॉन्च की है. इस योजना को मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना नाम दिया गया है. इसके तहत सूबे के हर फैमिली का सेहत कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्ड से 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से सेहत कार्ड बनाना शुरू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लॉन्च-
मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' लॉन्च की. सीएम मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पतालों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि सेहत कार्ड के जरिए हमने तय किया है कि पंजाब का जो भी निवासी होगा, उसे हर हाल में इलाज मिलेगा. लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
AAP के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जापान और सिंगापुर जैसे देशों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करके ग्लोबल पहचान बनाई. पंजाब में अब तक 881 मोहल्ला क्लिनिक खोले जा चुके हैं. जल्द ही 200 और क्लिनिक शुरू किए जाएंगे.
कैसे बनेगा सेहत कार्ड-
इस योजना के तहत पंजाब के हर नागरिक का सेहत कार्ड बनाया जाएगा. इसमें मजदूर, सरकारी कर्मचारी, किसान से लेकर पेंशनर और हर नागरिक शामिल होगा. इस कार्ड को बनाने का काम 2 अक्टूबर से शुरू होगा. सेहत कार्ड बनवाने के लिए सुविधा केंद्र और अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू किए जाएंगे. गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. लोगों को सेहत कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड साथ रखना होगा.
किन अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज-
इस योजना का लाभ सूबे के 3 करोड़ नागरिकों को मिलेगा. इसके तहत गरीब से लेकर मिडल क्लास तक को इलाज मिलेगा. सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत नागरिक सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे. इस योजना के तहत सभी गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से बीमारियों की डिटेल सामने नहीं आई है.
देश के किसी भी राज्य में अब तक ऐसी योजना लागू नहीं है. जिसमें सूबे के हर नागरिक का मेडिकल बीमा हो. पंजाब पहला ऐसा सूबा है, जहां सूबे के 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलेगा.
ये भी पढ़ें: