लिवर हमारे शरीर का एक सबसे जरूरी हिस्सा है. लिवर खाने को पोषण में बदलने, शरीर से बेकार पदार्थ हटाने और शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, क्या होगा अगर लिवर काम करना बंद कर दे?
दरअसल ऐसा तब होता है जब लिवर किसी परेशानी से गुजरता है. कई बार लिवर की समस्या साधारण रह सकती है और कई बार किसी बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है, जिसे अगर नजरअंदाज किया जाए तो यह कैंसर तक में बदल सकती है.
लिवर कैंसर की शुरुआत में अक्सर शरीर हमें संकेत देता है, पर हम उसे आम समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं. लेकिन अगर आप कुछ संकेतों या लक्षणों पर ध्यान देंगे तो समय रहते इस बड़े संकट से बचा जा सकता है.
आइए जानते हैं लिवर कैंसर के उन लक्षणों के बारे में जिन्हें वक्त रहते पहचाना जा सकता है.
पैरों में सूजन
अगर हमेशा पैर में सूजन रहती है तो तुरंत जांच करवाएं, क्योंकि जब भी लिवर में कोई समस्या आती है, सबसे पहले इसके संकेत पैर देने लगते हैं. यह सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी है. कैंसर न सही, तो कोई और बड़ी लिवर से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
अचानक वजन घटना और भूख कम लगना
अगर आप नियमित खान-पान कर रहे हैं, फिर भी अचानक बिना किसी वजह के आपका वजन कम होने लगे तो सावधान हो जाइए. कई मामलों में लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों में ऐसा होता है. साथ ही खाना खाते समय जल्दी पेट भरना या भूख न लगना भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं.
पेट के दाहिने हिस्से में दर्द या बेचैनी
यह दर्द लिवर के ऊपरी दाहिने हिस्से में होता है. अगर आपको पसलियों के नीचे दाहिनी ओर लगातार हल्का दर्द, बेचैनी या भारीपन महसूस हो तो इसे सामान्य गैस की समस्या न समझें. यह लिवर में परेशानी का संकेत हो सकता है.
थकान और कमजोरी
कैंसर या लिवर की खराबी के कारण शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता. इसका नतीजा यह होता है कि आपको लगातार थकान, कमजोरी, सुस्ती या बिना कारण शारीरिक परेशानी महसूस होने लगती है.
पीलिया या त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
जब लिवर ठीक से काम नहीं करता तो शरीर से बेकार पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते, जिससे खून साफ नहीं हो पाता. इसके कारण त्वचा और आंखों का रंग पीला होने लगता है. पेशाब गहरा पीला हो सकता है और मल सफेद जैसा दिख सकता है. यह पीलिया में भी होता है, लेकिन लिवर कैंसर के समय भी ऐसा हो सकता है.
पेट सूजना या पानी भर जाना
लिवर कैंसर के कारण पेट में तरल पदार्थ भरने लगता है. इससे पेट फूलने लगता है और हल्की सांस में तकलीफ़ या असहजता महसूस हो सकती है.
इन लक्षणों को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि आपको लिवर कैंसर है. यह लक्षण लिवर की अन्य बीमारियों—जैसे लिवर की सूजन, सिस्ट, हेपेटाइटिस, फैटी लिवर आदि में भी हो सकते हैं. इसलिए डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें और आवश्यक टेस्ट करवाएं. समय पर पहचान और इलाज से जीवन बचाया जा सकता है.
लिवर को स्वस्थ रखने के उपाय
ये भी पढ़ें