देश की आबादी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए अधिकतर भारतीय रेल पर निर्भर रहती है. सुरक्षित अपने गंतव्यों तक पहुंचाने के पीछे की वजह रेलकर्मियों का काम है. इसी को लेकर रेलवे अपने रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेल सेवा पुरुस्कार से सम्मानित करती है.
69वां रेल सेवा पुरस्कार समारोह
समस्तीपुर रेलमंडल ने भी ऐसे ही 52 रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को रेल सेवा पुरुस्कार से सम्मानित किया है. बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल में 69वां रेल सेवा पुरस्कार समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया. यह समारोह अमर शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा (कीर्ति चक्र) की पुण्य स्मृति को समर्पित में मनाया गया. इस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसे शहीद के पिता एवं अति विशिष्ट अतिथि नथुनी झा तथा अति विशिष्ट अतिथि शिवन पासवान (पद्म श्री) मिथिला पेंटिंग के विश्वप्रसिद्ध चित्रकार भी शामिल थे.
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्तिपत्र दिए गए
समारोह में मंडल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर 6 राजपत्रित अधिकारियों और 46 अराजपत्रित कर्मचारियों सहित कुल 52 रेल कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में मंडल ने 208 रैक मक्के की ढुलाई करके एक रिकार्ड बनाया है.
मंडल ने लोडिंग में 34% की वृद्धि दर्ज की
मंडल ने आलोच्य वित्त वर्ष में 1256 करोड़ रुपये के रिकार्ड राजस्व अर्जित किया है. मंडल ने लोडिंग में 34% की वृद्धि दर्ज करके एक नया कीर्तिमान बनाया है. आलोच्य अवधि में मंडल ने समस्त भारतीय रेल में सबसे ज्यादा रैक लोड करने में टॉप दस में अपना स्थान बनाया है. जो कि पूर्व मध्य रेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह सारी उपलब्धियां मंडल के सभी कर्मठ कर्मचारियों की लगन और कर्मठता से संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण के कारण ही मंडल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, उन्होंने सभी सम्मानित कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर सेवा के लिए प्रोत्साहित किया.