scorecardresearch

पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं, तो कैश साथ लेकर जाइए...इस शहर में बंद हुई ऑनलाइन पेमेंट सर्विस

नागपुर में अगर आप गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं, तो कैश साथ लेकर जाइए, क्योंकि 10 मई से डिजिटल पेमेंट पेट्रोल पंप पर एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे. एक तरफ देश भर में जहां लोग डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं नागपुर में 10 मई से पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट नहीं किया जा सकेगा.

petrol pump petrol pump
हाइलाइट्स
  • 10 मई से डिजिटल पेमेंट्स पेट्रोल पंप पर स्वीकार नहीं

  • नागपुर के लोगों पर पड़ेगा असर

नागपुर में अगर आप गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं, तो कैश साथ लेकर जाइए, क्योंकि 10 मई से डिजिटल पेमेंट पेट्रोल पंप पर एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे. एक तरफ देश भर में जहां लोग डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं नागपुर में 10 मई से पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट नहीं किया जा सकेगा. वजह है लगातार हो रहे साइबर फ्रॉड और बैंक अकाउंट सीज होने की घटनाएं.

10 मई से डिजिटल पेमेंट्स पेट्रोल पंप पर स्वीकार नहीं
विदर्भ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 10 मई से नागपुर के सभी पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट बंद कर दिए जाएंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि कई बार साइबर क्रिमिनल फर्जी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल भरवाते हैं और फिर राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर खाते को ब्लॉक करवा देते हैं. इसके चलते पेट्रोल पंप मालिकों के बैंक खाते फ्रीज हो जाते हैं, जिससे उनके बिजनेस पर असर पड़ता है.

नागपुर में अब तक 2 डीलरों के खाते पूरी तरह सीज हो चुके हैं, और 30 से अधिक डीलरों के बैंक खातों पर 'लीन मार्क' लगाया गया है. एक डीलर का खाता सिर्फ 280 रुपये की शिकायत पर फ्रीज कर दिया गया, जबकि उस खाते में 18 लाख रुपये जमा थे.

सम्बंधित ख़बरें

नागपुर के लोगों पर पड़ेगा असर
एसोसिएशन का कहना है कि ऐसे मामलों में न तो तुरंत राहत मिलती है और न ही किसी तरह की वित्तीय सुरक्षा की गारंटी है. इसलिए सभी डीलरों ने मिलकर 10 मई से डिजिटल भुगतान बंद करने का सामूहिक फैसला लिया है. हालांकि इस फैसले का सबसे ज्यादा असर आम नागपुर वासियों पर पड़ेगा, जो रोजमर्रा की जिंदगी में पेट्रोल पंपों पर UPI, कार्ड या अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान करना पसंद करते हैं. अब उन्हें पेट्रोल भरवाने के लिए नकद लेकर जाना पड़ेगा.

सोशल मीडिया पर क्या है लोगों की प्रतिक्रियाएं
वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग जहां पेट्रोल पंप मालिकों की परेशानी को जायज मानते हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि इससे डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ाया गया कदम प्रभावित होगा.