
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर रोज़ हज़ारों पर्यटक देश-विदेश से घूमने आते हैं. उनकी बोली, उनकी भाषा सब जुदा है. वे इस शहर से भी अनजान हैं और इन्हीं अंजान मेहमानों के लिए फरिश्ता बनकर आता है दिल्ली पुलिस का एक खास दस्ता जो एक खास वैन में घूम-घूम कर यही संदेश देता है कि पूरा विश्व एक परिवार है, यानी वसुधैव कुटुंबकम.
यह दस्ता है टूरिस्ट पुलिस जो अपनी टूरिस्ट वैन में घूम-घूमकर पर्यटकों की सुरक्षा और सहायता के लिए 24/7 तैनात है. डीसीपी पीसीआर की अगुवाई में इनकी वैन दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थलों जैसे इंडिया गेट, लाल किला, कुतुब मीनार, अक्षरधाम मंदिर, लोटस टेम्पल और राजघाट पर तैनात रहती है.
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम
हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस की टूरिस्ट वैन 20 प्रमुख स्थलों पर गश्त करती है और जल्द ही 30 और स्थानों पर तैनात की जाएगी. इन वैन में तैनात पुलिसकर्मी पर्यटकों की हर संभव मदद करते हैं, चाहे वह पासपोर्ट खोने का मामला हो या दिशा-निर्देश की जरूरत हो.
पुलिस को दी जाती है खास ट्रेनिंग
टूरिस्ट पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे पर्यटकों की हर संभव मदद कर सकें. उन्हें अंग्रेजी और अन्य भाषाओं की भी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे विदेशी पर्यटकों की समस्याओं को समझ सकें और उनका समाधान कर सकें. पर्यटक 112 पर कॉल करके या टूरिस्ट पुलिस हेल्पलाइन नंबर 8750871111 पर फोन करके मदद ले सकते हैं. यह सुविधा 24/7 उपलब्ध है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी टूरिस्ट पुलिस बूथ बनाया गया है, जहां पर्यटक अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.
क्या है पर्यटकों की राय?
दिल्ली घूमने आए पर्यटक दिल्ली पुलिस की इस पहल से काफी खुश हैं. लखनऊ से आई हिना ने कहा, "यहां पर हमें बिल्कुल सुरक्षित महसूस होता है कि यहां पर हमारे लिए पुलिस 24 घंटे उपलब्ध है." एक अन्य पर्यटक ने कहा, "दिल्ली पुलिस की टूरिस्ट वैन देखकर हमें सुरक्षा का एहसास होता है."
दिल्ली पुलिस की टूरिस्ट वैन और पुलिसकर्मी पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी देते हैं. चाहे एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो या कोई भी पर्यटक स्थल हो, दिल्ली पुलिस का यह दस्ता हर जगह तैनात है. दिल्ली पुलिस की यह पहल पर्यटकों को सुरक्षित और बेफिक्र होकर घूमने का मौका देती है.