scorecardresearch

गर्लफ्रेंड को रिमांड से छुड़ाने की गजब कोशिश! प्रेमिका के नाबालिग भाई को घर से उठा ले गया प्रेमी

प्रेमिका को रिमांड होम से बाहर लाने की सनक में एक युवक ने ऐसी साजिश रच डाली कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसने अपनी प्रेमिका के नाबालिग भाई का अपहरण कर लिया, ताकि लड़की के परिजनों पर दबाव बनाया जा सके.

प्रेमिका के भाई को घर से किया अगवा प्रेमिका के भाई को घर से किया अगवा
हाइलाइट्स
  • प्रेमिका के भाई को घर से किया अगवा

  • लड़की को रिहा कराने की तरकीब

प्रेमिका को रिमांड होम से बाहर लाने की सनक में एक युवक ने ऐसी साजिश रच डाली कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसने अपनी प्रेमिका के नाबालिग भाई का अपहरण कर लिया, ताकि लड़की के परिजनों पर दबाव बनाया जा सके. हालांकि, पुलिस की तेजी और दबिश के चलते नाबालिग को बचाया जा सका हालांकि आरोपी फरार हो गया.

प्रेमिका के भाई को घर से किया अगवा
घटना 3 मई की है, जब कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव में रहने वाले सुधीर झा के घर कुछ युवक पहुंचे. उनमें से एक युवक राजा सहनी था, जो पहले से ही सुधीर झा की बेटी के साथ प्रेम संबंध में जुड़ा था. राजा ने अपनी प्रेमिका के भाई को घर से बाहर बुलाया और बाइक पर बैठाकर अगवा कर ले गया.

पुलिस के अनुसार, राजा सहनी ने यह साजिश इसीलिए रची क्योंकि वह अपनी प्रेमिका को रिमांड होम बेगूसराय से बाहर निकालना चाहता था. प्रेमी और प्रेमिका पिछले वर्ष साथ में फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया था. इसके बाद प्रेमी को जेल भेज दिया गया था और प्रेमिका को कोर्ट के आदेश पर रिमांड होम भेजा गया था.

सम्बंधित ख़बरें

लड़की को रिहा कराने की तरकीब
जेल से बाहर आने के बाद राजा ने लड़की को रिहा कराने के लिए कोई कानूनी रास्ता न देख, उसके परिवार पर दबाव बनाने की ठानी. इसी उद्देश्य से उसने प्रेमिका के नाबालिग भाई का अपहरण कर डाला. घटना के बाद जब सुधीर झा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने लगातार छापेमारी की.

पकड़े जाने के डर से नाबालिग को छोड़ा
डीएसपी विजय महतो ने बताया कि लगातार पुलिस दबाव के कारण आरोपी बालक को लेकर घंटों बाइक पर घूमता रहा, लेकिन जब पकड़े जाने का डर सताने लगा, तो उसने मुजफ्फरपुर में नाबालिग को छोड़ दिया और फरार हो गया. नाबालिग बाद में सकुशल घर लौट आया. पुलिस अब इस आपराधिक साजिश में शामिल प्रेमी राजा सहनी, उसके भाई और अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.