Bihar Cabinet Meeting: बिहार में कलाकारों को मिलेगी पेंशन... युवाओं को इंटर्नशिप के लिए इतने हजार रुपए... सीतामढ़ी में जानकी मंदिर को मिले 883 करोड़... चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट ने दिए 24 तोहफे

Nitish Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी. अब नीतीश सरकार राज्य के योग्य कलाकारों को 3000 रुपए मासिक पेंशन देगी. मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना की भी शुरुआत करेगी. 

Chief Minister Nitish Kumar
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई बिहार कैबिनेट की मीटिंग 
  • गुरु-शिष्य परंपरा स्कीम भी शुरू करेगी नीतीश सरकार 

बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं. उससे पहले नीतीश सरकार ने जनता को कई तोहफे दिए हैं. कलाकारों को पेंशन देने का फैसला किया है तो युवाओं को इंटर्नशिप के लिए 6 हजार रुपए देने का निर्णय किया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी.
 
मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू करने का फैसला
 
नीतीश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत राज्य के योग्य कलाकारों को 3000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी. इससे आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों के काफी फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने की कवायद
मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना की भी शुरुआत की जाएगी. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य कला संस्कृति की विलुप्तप्राय कला को संरक्षित रखना है. इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं. यह योजना सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने में मदद करेगी.

दी जाएगी इंटर्नशिप राशि 
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दी गई. इसके अंतर्गत 1,00,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनियों में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से इंटर्नशिप राशि दी जाएगी. योग्य उम्मीदवारों को 4 से 6 हजार रुपए का इंटर्नशिप मिलेगा. यह राशि 3 महीने से 12 महीने के लिए होगी. इसमें 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 4000 रुपए, आईटीआई और डिप्लोमा विद्यार्थियों को 5000, स्नातक को 6000 रुपए मिलेंगे. अजीविका मिशन से जुड़े विद्यार्थी, जो गृह जिले में हैं, उन्हें 2000 रुपए, राज्य से बाहर जाने वालों के लिए 5000 रुपए मिलेंगे, जो तीन महीने तक मान्य होंगे.

अब दीदी की रसोई में 20 रुपए में मिलेगी खाने की थाली 
दीदी की रसोई योजना में भी नीतीश सरकार ने बदलाव किया है. अब सरकारी संस्थानों में दीदी की रसोई में 40 की जगह 20 रुपए में खाने की थाली मिलेगी. इस योजना में राज्य सरकार सब्सिडी देगी. इससे आम लोगों को सस्ता भोजन मिलेगा.

अयोध्या की तरह बनेगा सीता मंदिर
सीतामढ़ी जिले स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए नीतीश कैबिनेट ने 882 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसमें पैसा कहां से आएगा, काम कैसे होगा और बाद में इसका देखभाल और संचालन कैसे होगा, इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है.

नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के लिए इतने करोड़ रुपए स्वीकृत 
नीतीश कैबिनेट ने राज्य के किसानों के हित में कई योजनाओं को मंजूरी दी है. नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के लिए कुल 3835.15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए 30 करोड़ 49 लाख 37,227 रुपए की मंजूरी दी गई है. कृषि प्रशिक्षण योजना के लिए 41.02 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. बिहार में किसानों को लाभ देने के लिए ईख विकास योजना को मंजूरी दी गई है.

इनपर भी लगी कैबिनेट की मुहर
कैबिनेट की बैठक में पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान देने को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत सभी पंचायतों में विवाह भवन निर्माण किया जाएगा. बिहार में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर भी बिहार कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय लिया गया है. 

अब बिल्डिंग बायोलॉज में छूट दी जा रही है. नॉन-पॉल्यूशन वाले उद्योगों के लिए अधिकतम एफ ए आर 1.5 से बढ़ाकर 2.0 किया गया है. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब रिटायर्ड जजों को डॉमेस्टिक हेल्प और टेलीफोन की अहम सुविधा दी जाएगी. दो सरकारी कर्मियों को भी रखने की अनुमति दी गई है. ड्राइवर और घरेलू सहायक की सुविधा दी जाएगी. अररिया में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने को मंजूरी, जहानाबाद में सिंचाई परियोजना को लेकर 42 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी, राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय में राष्ट्रीय और विज्ञान आयोग नई दिल्ली के मानक के अनुसार अब भर्ती होगी.


 

Read more!

RECOMMENDED