lottery News: कहते हैं कि, किस्मत एक ऐसी चीज है जो रंक को भी राजा बना सकती है. जिसका जीता-जागता सबूत है एक दिहाड़ी मजदूर, जो दिन का केवल 500-600 रुपये कमाता था. इस मजदूर की किस्मत ऐसी पलटी की एक झटके में करोड़ों का मालिक बन गया. जी हां, सही पढ़ा आपने मामला सिरसा जिला के रानियां में गांव महम्दपुरिया का है. यहां के रहने वाले 35 वर्ष के पृथ्वी सिंह रातों-रात 10 करोड़ का मालिक बन गया. लेकिन ऐसा क्या हुआ जो वो एक झटके में अमीर बन गया? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, 25 साल का पृथ्वी गांव में दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करता है. पृथ्वी ने डबवाली के किलियांवाली गांव से लॉटरी खरीदी थी. उसे उम्मीद थी कि वो एक दिन जरूर जीतेगा. ठीक वैसा ही हुआ. मकर संक्रांति बंपर 2026 में पृथ्वी ने लॉटरी जीत ली. इस लॉटरी में पृथ्वी 10 करोड़ जीता. ये खबर मिलते ही पृथ्वी और उसका परिवार फूले नहीं समा रहा है. पृथ्वी गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. उनके परिवार में उनकी पत्नी,एक बेटी,एक बेटा है. साथ ही एक भाई,तीन बहनें हैं जो शादीशुदा हैं. पत्नी का नाम सुमन,बेटी का नाम रितिका,बेटे का नाम दक्ष है. अब परिवार में खुशी का माहौल है.
10 करोड़ की लॉटरी जीता दिहाड़ी मजदूर
पृथ्वी सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 'मैंने ये लॉटरी पंजाब के किलिया वाली गांव से ली थी. तीसरी बार मैंने ये लॉटरी खरीदी थी जिसके चलते मुझे 10 करोड की ये लॉटरी निकली है. मैं बहुत खुश हूं, इन पैसों से मैं अपने सारे सपने पूरे करूंगा और अपने बच्चों का भविष्य बनाऊंगा.
बेटा लेगा थार(THAR)
वही पृथ्वी सिंह की पत्नी ने बताया कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी है. आज मेरे घर में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. बधाई देने वालों की मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से हमारे घर में दस करोड़ रुपये की लॉटरी लगेगी. आज हम बहुत ज्यादा खुश हैं और जो हमारे बच्चों के सपने हैं उनको पूरा करेंगे. वहीं विजेता के छह साल के बेटे ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेरे पापा को दस करोड़ की लॉटरी मिली है. मैं इन पैसों से 'थार' गाड़ी लूंगा.
(रिपोर्टर: बालजीत सिंह)
ये भी पढ़ें: