दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने कोहराम मचाया है. इसकी चर्चा सियासत में भी हो रही है. संसद में भी पॉल्यूशन को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. इस बीच संसद परिसर में एक कांग्रेस सांसद ने की चर्चा हो रही है. इस सांसद ने पॉल्यूशन के खिलाफ अनोखी पहल की है. कांग्रेस के सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम इको-फ्रेंडली बाइक से संसद पहुंचे.
इको-फ्रेंडली बाइक से संसद पहुंचे सांसद-
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान दिल्ली में पॉल्यूशन का मुद्दा भी उठाया गया है. इस बीच एक कांग्रेस सांसद ने बड़ी पहल की है. कांग्रेस सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम इको-फ्रेंडली बाइक से संसद भवन पहुंचे. उन्होंने प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल किया.
बाइक बनाने में कितना खर्च हुआ?
कांग्रेस सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम जिस इलेक्ट्रिक बाइक से संसद पहुंचे हैं, उसको सांसद ने खुद बनाया है. इस बाइक को बनाने में सांसद ने एक लाख रुप खर्च किए. इस बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है, क्योंकि इस बाइक की रफ्तार 25 किलोमीटर से कम है. ये इलेक्ट्रिक बाइक 20 रुपए में चार्जिंग से 100 किलोमीटर तक चलती है. सांसद की बनाई इस बाइक पर RG लिखा है.
कौन हैं कांग्रेस सांसद वामसी कृष्णा गद्दाम?
वामसी कृष्णा गद्दाम कांग्रेस पार्टी से तेलंगाना के पेद्दापल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनका संबंध सियासी फैमिली से है. वामसी कृष्णा के दादा का नाम जी. वेंकटस्वामी और पिता का नाम जी. विवेकानंद हैं. दोनों बड़े लीडर हैं. वामसी कृष्णा विसाका इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक के तौर पर कंपनी की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
पॉल्यूशन पर SC में सुनवाई-
दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण के लेवल से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. दिल्ली में जहरीली धुंध देखने को मिल रही है. मंगलवार यानी आज दिल्ली के वजीरपुर में AQI 434 दर्ज किया गया. इसके अलावा आईटीओ क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: