Foreign Liquor Seized in Bihar: बिहार में कंटेनर से पकड़ी गई एक करोड़ रुपए की विदेशी शराब

पंजाब से सोयाबीन की आड़ में बिहार आ रही थी शराब की खेप. वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस को मिली सफलता. गिरफ्तार चालक से पूछताछ करने में जुटी पुलिस. थाने पर रखी गयी शराब के साथ अधिकारी. चेकपोस्ट पर जांच करती पुलिस. हैंड स्कैनर मशीन से जांच करती पुलिस सहित अन्य.

liquor seized in bihar
gnttv.com
  • गोपालगंज ,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • पुलिस ने 5019.48 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया
  • करीब एक करोड़ रुपये है जब्त शराब की कीमत
  • आए दिन पकड़ी जाती है शराब की खेप

शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन अवैध शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. अब गोपालगंज में पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से सोयाबीन की आड़ में पंजाब से लाई जा रही करीब एक करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है. जानकारी के मुताबिक कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पड़ोसी राज्य यूपी के रास्ते से बिहार जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक से करीब 567 कार्टन यानी 5019.48 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी विदेशी शराब की खेप
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 5019.480 लीटर शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा गया. दोनों मुजफ्फरपुर जिले की सकरा थाने से हैं. इस मामले में बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज के आधार पर काम कर रहे हैं. बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

वाहन जांच के दौरान हुआ खुलासा
बताया जाता है कि कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान जब ट्रक की जांच की तो ट्रक में सोयाबीन की आड़ में छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी गई थी. ट्रक को जब्त कर चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

करीब एक करोड़ रुपये है जब्त शराब की कीमत
बताया जाता है कि ट्रक से जब्त 567 कार्टन यानी 5019.480 लीटर विदेशी शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं बड़े पैमाने पर शराब जब्त होने के बाद पुलिस ने यूपी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.

आए दिन पकड़ी जाती है शराब की खेप
गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. यूपी से सटे बॉर्डर इलाका होने के कारण आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. इसके पूर्व भी प्याज की आड़ में, तरबूज की आड़ में, साइकिल पार्ट्स की आड़ में और "आर्मी ऑन ड्यूटी" लिखे गए ट्रक से शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है.

-विकाश कुमार दुबे की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED