यूपी के बांदा में पुलिस का एक सराहनीय काम सामने आया है, दरअसल एक युवक जो सड़क हादसे के बाद बीच सड़क पर पड़ा था, उसकी जान बचाने के लिए पुलिस देवदूत बनकर मौके पर पहुचीं और उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना में बड़ी बात यह है कि युवक के जेब में 48910 रुपये पड़े थे. लेकिन पुलिस किसी अप्रिय घटना होने से पहले ही मौके पर पहुंच कर और युवक की पूंजी को अपने कब्जे में सुरक्षित ले लिया.
क्या है मामला?
दरअसल सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कालीचरण अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद वो अचेत हालात में सड़क पर गिर गए और वहीं पड़े रहे. वह सड़क पड़े थे, उसी दौरान किसी राहगीर ने पुलिस को 112 पर सूचित कर दिया. सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुचीं.
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने बुरी तरह घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. जिससे उसकी जान बच सकी. परिजनों ने बताया कि उनके जेब मे काफी पैसे पड़े हुए थे. रास्ते मे कोई भी घटना घट सकती थी लेकिन पुलिस ने पूरा समान अपने कब्जे में ले लिया और हमे आने पर एक-एक पैसा पूरे समान सहित वापस कर दिया. परिजनों ने कहा कि पुलिस को लोग बुरा जरूर कहते हैं, लेकिन पुलिस अच्छा काम भी करती है. इन्होंने हमारे भाई की जान बचाई, परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद किया है.
पुलिस की फुर्ती ने बचाई युवक की जान
जिस समय युवक सड़क पर पड़ा था उसके पैसे कोई भी लेकर जा सकता था. लेकिन पुलिस की फुर्ती के चलते ऐसा नहीं हुआ. युवक को समय से इलाज मिलने पर उसकी जान भी बच गई. परिजनों ने पुलिस के इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद किया है. वहीं पुलिस के बड़े अफसरों ने भी पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया है. घटना के बाद पुलिस के बड़े अफसरों ने डायल 112 टीम के स्टाफ का हौसला बढ़ाया है, एसपी ने कहा कि पुलिस सदैव लोगो की मदद के लिए तत्पर है.
- सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट