Happy Brother's Day 2022: बॉलीवुड से लेकर राजनीति में इन भाई-बहनों की जोड़ी है शानदार, सेट कर रहे सिबिलंग गोल्स

ब्रदर्स डे(Brothers Day)के मौके पर आप अपने भाई को स्पेशल फील कराने के लिए उसे गिफ्त दे सकते हैं, उसके साथ फोटो लगा सकते हैं या फिर उसे प्यारा सा कोई मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं.

देखते ही बनता है इन भाई-बहनों का प्यार
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • हर साल 24 मई को मनाया जाता है ब्रदर्स डे
  • इस दिन भाइयों को स्पेशल फील कराती हैं बहनें

24 मई को पूरी दुनिया में ब्रदर्स डे(Brothers Day)मनाया जाता है. भले ही पूरा साल झगड़ें लेकिन, इस दिन बहनों की पूरी कोशिश रहती है कि भाइयों को स्पेशल फील कराएं. चलिए आपको इस खास दिन बॉलीवुड और राजनीति के उन भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में बताते हैं, जो हमेशा एक दूसरे पर प्यार न्यौछावर करते नजर आए और इन्होंने हमेशा सिबिलंग गोल्स सेट किए. 

सारा अली खान-इब्राहिम खान

सारा हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया लाइफ बताती है कि वह अपने भाई के सबसे ज्यादा क्लोज हैं. पिछले महीने ही उन्होंने सिबलिंग्स डे के मौके पर अलग-अलग मोमेंट्स की झलक लोगों के साथ शेयर की थी, जिससे यह पता लगता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं. 

अर्पिता-सलमान खान

बॉलीवुड के भाई सलमान खान रियल लाइफ में भी बेहतरीन भाई हैं. माना की अर्पिता सलमान की रियल बहन नहीं हैं लेकिन, प्यार दोनों में किसी सिबिलंग से कम नहीं है. सलमान हमेशा से ही अर्पिता के लिए प्रोटेक्टेड नजर आते हैं. अपनी बहन की शादी में भी सलमान ने बखूबी एक भाई की सभी जिम्मेदारियां निभाईं थी.
 
अनुष्का शर्मा-कर्णेश शर्मा

अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा का प्यार भी देखते ही बनता है. दोनों की खबरें भी बीच-बीच में आते रहती हैं. हाल ही में अनुष्का ने अपना सपना प्रोडक्शन हाउस पूरी तरह से भाई को सौंप दिया था क्योंकि वह अपनी लाइफ में थोड़ा बिजी चल रही थीं. इससे यह पता चलता है कि वह अपने भाई पर कितना भरोसा जताती हैं. 

राहुल गांधी-प्रियंका गांधी

राजनीति की बात करें तो यहां भाई-बहनों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौरने वालों में सबसे पहले राहुल और प्रियंका का नाम आता है. दोनों की खबरे अक्सर सुर्खियों नें रहती है. दोनों एक दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखते हैं. कई तस्वीरों में ही इनका प्यार देखते ही बनता है. 

ये भी पढ़ें : 
 

Read more!

RECOMMENDED