Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express: कल पश्चिम बंगाल को मिलने वाली है वंदे भारत की सौगात, जानिए क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया

नया साल ट्रेन के मुसाफिरों के लिए सुहूलियत भरी सौगात लेकर आ रहा है. हावड़ा-न्यू जलपाईगुडी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल अंतिम चरण में है. खुद प्रधानमंत्री मोदी 30 तारीख को इस वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे.

वंदे भारत
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी
  • 600 किमी की दूरी तय करने में करीब 7.5 घंटे का समय लगेगा

पश्चिम बंगाल को जबरदस्त रफ्तार की सौगात मिलने जा रही है. मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज ये है कि हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये देश की सातवीं और पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. ये ट्रेन हावड़ा, न्यू फरक्का, मालदा और जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी. तो चलिए आज आपको इस ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताते हैं.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. 600 किमी की दूरी तय करने में करीब 7.5 घंटे का समय लगेगा. हावड़ा से यह 05:55 बजे न्यू जलपाईगुड़ी की ओर प्रस्थान करेगी. यह 13:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. एनजेपी से ट्रेन 15:05 पर निकलेगी और 22:35 पर हावड़ा पहुंचेगी. 
HWH और NJP के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

22301/22302 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहरावों की सूची
बोलपुर (शांतिनिकेतन)
मालदा नगर
बरसोई

समय
हावड़ा से एनजेपी तक का सफर

हावड़ा से प्रस्थान - 05:55 बजे
बोलपुर आगमन - 07:43 बजे
बोलपुर से प्रस्थान - 07:45 बजे

मालदा टाउन में आगमन - 10:32 बजे
मालदा टाउन से प्रस्थान - 10:35 बजे

बारसोई में आगमन - 11:50 बजे
बारसोई से प्रस्थान - 11:52 बजे

एनजेपी में आगमन - 13:25 बजे

एनजेपी से हावड़ा तक का सफर

एनजेपी से प्रस्थान - 15:05 बजे

बारसोई में आगमन - 16:44 बजे
बारसोई से प्रस्थान - 16:46 बजे

मालदा टाउन में आगमन - 17:50 बजे
मालदा टाउन से प्रस्थान - 17:53 बजे

बोलपुर आगमन - 20:22 बजे
बोलपुर से प्रस्थान - 20:24 बजे

क्या होगा ट्रेन का किराया
हालांकि, किराए के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि किराया इस रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से ज्यादा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हावड़ा (HWH)-न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। पीएम कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन करेंगे. इनके अलावा वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (एनजेपी) के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.

प्रधानमंत्री देश को चार और रेल परियोजनाएं भी समर्पित करेंगे जिनमें बोइंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन, दानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, निमतिता-न्यू फरक्का डबल लाइन और अंबारी फलाकाटा-न्यू मयनागुड़ी-गुमानीहाट दोहरीकरण परियोजना शामिल हैं।

मध्यप्रदेश को भी मिल सकता है वंदे भारत का तोहफा
खबर ये भी है कि नए साल पर मध्यप्रदेश को भी वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. जबलपुर से इंदौर के बीच जल्द वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की योजना है. 

 

Read more!

RECOMMENDED