दिल्ली-यूपी से कश्मीर तक कड़ाके की ठंड, कोहरे और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें आज के मौसम का हाल!

25 December Weather Update: 25 दिसंबर 2025 को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड वेव और घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की चेतावनी जारी की गई है. तो आइए जानते हैं आज 25 दिसंबर को IMD के अनुसार शहरों के हिसाब से मौसम का हाल.

आज के मौसम का हाल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

Weather Update: उत्तर भारत इस समय सर्दी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं के चलते ठंड ने अपना भयानक रूप दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड वेव और घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की चेतावनी जारी की गई है. तो आइए जानते हैं आज 25 दिसंबर को IMD के अनुसार शहरों के हिसाब से मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक सिमट सकती है. न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 18–20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली और नोएडा में सुबह-शाम घना कोहरा छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 5–8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. पूर्वी यूपी के वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं. हाईवे पर चलने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

हरियाणा
हरियाणा में कड़ाके की ठंड का असर साफ नजर आ रहा है. अंबाला, करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में आज घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों में 3 से 5 डिग्री तक और गिरावट संभव है.

पंजाब
पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, जालंधर और बठिंडा में आज सुबह बहुत घना कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 5–7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

राजस्थान
राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर का असर बना हुआ है. जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

बिहार
बिहार पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की चपेट में है. पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आज सुबह घना कोहरा रहेगा. न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मुंगेर राज्य का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं का असर साफ दिख रहा है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सुबह कोहरा छा सकता है. पचमढ़ी और कल्याणपुर जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.



जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में ठंड और तेज हो गई है. श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला में ठंड के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

IMD की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. कुल मिलाकर, 25 दिसंबर 2025 को उत्तर भारत में ठंड और कोहरा दोनों ही जनजीवन को प्रभावित करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 









 

Read more!

RECOMMENDED