15 Crores Horse: 15 करोड़ के बावजूद नहीं हैं बेचने को तैयार.... जानें आखिर क्यों हो रही है इस घोड़े की इतनी चर्चा

जानें उस घोड़े के बारे में जिसकी कीमत बाजार में लगभग 15 करोड़ लगाई गई है. यह कोई आम घोड़ा नहीं है. ये एक खास परिवार में पला खास नसल का घोड़ा है. जानें क्या है इस घोड़े की खासियत.

ब्रह्मोस घोड़ा
gnttv.com
  • मुंबई ,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 15 करोड़ के बावजूद नहीं हैं बेचने को तैयार
  • घोड़े के लिए है VIP अरेंजमेंट 
  • ब्रम्होस की ब्रीडिंग से अब तक 10 बच्चे पैदा हुए हैं

अगर कोई घोड़ा महंगी लग्जरी मर्सिडीज से भी महंगा हो, तो यह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, लेकिन सारंगखेड़ा घोड़ा मार्केट में एक ऐसा घोड़ा आया है. गुजरात के 'ब्रह्मोस' नाम के इस घोड़े की कीमत 15 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है, और मार्केट में इसे देखने वालों की भारी भीड़ है.

घोड़े की कीमत 
नागेश देसाई के देसाई स्टड फार्म के इस घोड़े की बोली पुष्कर मार्केट में 8 करोड़ रुपये तक लगी थी. लेकिन बाद में देसाई परिवार ने 15 करोड़ की कीमत के बावजूद ब्रह्मोस को बेचने को तैयार नहीं हैं. सारंगखेड़ा में चेतक फेस्टिवल में आए इस काले, सुंदर और लय में चलने वाले घोड़े का नाम ब्रह्मोस है. इसकी खासियत इसके माथे पर आकर्षक सफेद धारी और मारवाड़ी नस्ल का उठा हुआ पोस्चर है. गुजरात के नागेश देसाई के देसाई स्टड फार्म में पला यह घोड़ा अब मार्केट में चर्चा का विषय बन गया है. 

घोड़े के लिए है VIP अरेंजमेंट 
पुष्कर मार्केट में इस घोड़े की बोली 8 करोड़ रुपये तक लगी थी. लेकिन देसाई परिवार 15 करोड़ की कीमत के बावजूद ब्रह्मोस को बेचने को तैयार नहीं है. 36 महीने का, 63 इंच लंबा ब्रम्होस आज देश के टॉप घोड़ों में से एक माना जाता है. इसकी डाइट भी उतनी ही खास है रोजाना 15 लीटर दूध, साथ ही इक्वाइन एक्सपर्ट्स की सलाह पर पौष्टिक खाना. मेंटेनेंस के लिए दिन भर अलग से मेहनत, मसाज और ग्रूमिंग का खास इंतजाम है. इसीलिए ब्रम्होस देश भर में होने वाले कई हॉर्स कॉम्पिटिशन में नंबर वन बना हुआ है.

देसाई स्टड फार्म में ब्रम्होस की ब्रीडिंग से अब तक 10 बच्चे पैदा हुए हैं. ये सभी पपीज़ बाजार में लाखों में बिक रहे हैं. इसीलिए देसाई परिवार ने भविष्य में इस घोड़े का इस्तेमाल सिर्फ हॉर्स ब्रीडिंग के लिए करने का फैसला किया है. उनके अनुसार, ब्रह्मोस सिर्फ एक घोड़ा नहीं है बल्कि एक अनमोल चीज है.

(रिपोर्ट- अभिजीत करंडे)

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें 

 

Read more!

RECOMMENDED