पत्नी का पीछा करते हुए होटल के कमरे में पहुंचा पति, बेड के नीचे देखा तो उड़ गए होश...

हंगामे के दौरान पत्नी ने पति से कहा कि वह पिछले दो साल से उसके साथ नहीं रह रही है. उसने कहा- ये मेरे लिए मर गया है, मैं तलाक देने को तैयार हूं. हालांकि पति का आरोप है कि पत्नी तलाक के बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रही है.

Husband Catches Wife With Her Boyfriend
gnttv.com
  • झांसी ,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • रूम नंबर 103 में हाईवोल्टेज ड्रामा
  • पत्नी का पीछा करते हुए होटल के कमरे तक पहुंचा पति

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक होटल के अंदर उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया, जब एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. पति के होटल पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया. पत्नी और प्रेमी होटल में कमरा लेकर रुके थे. पुलिस को सूचना देने के बाद जब कमरे की तलाशी ली गई तो प्रेमी बेड के नीचे छुपा मिला. काफी देर तक होटल में हंगामा चलता रहा. बाद में पुलिस पति, पत्नी और प्रेमी तीनों को थाने ले गई.

बस स्टैंड के पास होटल में पकड़े गए पति-पत्नी और प्रेमी
मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित कर्मा गेस्ट हाउस का है. घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है. पति ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है. शक होने पर उसने पीछा किया. दोनों बस स्टैंड के पास होटल में जाकर रूम नंबर 103 में ठहरे थे. पति वहां पहुंचा और पुलिस को डायल 112 पर कॉल कर दिया.

बेड के नीचे छुपा मिला प्रेमी
पुलिस और होटल स्टाफ की मौजूदगी में जब कमरे की तलाशी ली गई तो प्रेमी बेड के नीचे छुपा मिला. इसके बाद पत्नी ने होटल में ही जोर-जोर से हंगामा शुरू कर दिया. वह कहने लगी कि वह अपनी मर्जी से आई है और अब प्रेमी के साथ ही रहेगी.

पत्नी बोली- पति मेरे लिए मर चुका
हंगामे के दौरान पत्नी ने पति से कहा कि वह पिछले दो साल से उसके साथ नहीं रह रही है. उसने कहा- ये मेरे लिए मर गया है, मैं तलाक देने को तैयार हूं. हालांकि पति का आरोप है कि पत्नी तलाक के बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रही है.

पति का आरोप- पहले भी लगाया था केस
पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले आरा मशीन निवासी युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. साल 2023 में पत्नी ने उस पर केस दर्ज कराया था, बाद में कोर्ट में समझौता हो गया. इसके बाद वह पत्नी के मामा के घर सीपरी बाजार में रहने लगा. कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर रिश्ते बिगड़ गए.

पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर की पूछताछ
पति का कहना है कि पत्नी एक स्कूल में नौकरी करती है और लंबे समय से एक युवक के साथ उसके संबंध हैं. मना करने पर भी वह नहीं मानी. होटल में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर पूछताछ की. पति ने थाने में तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है.

-प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED