उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान दिया है, बल्कि प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक टैम्पो चालक की पत्नी अपने ही 22 साल भांजे के साथ घर से फरार हो गई है और साथ में घर की लाखों की ज्वेलरी और नकदी भी लेकर चली गई. अब पीड़ित पति अपने छह मासूम बच्चों को लेकर इंसाफ की तलाश में पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.
भांजे के साथ फरार हुई मामी
मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के “उम्मीदों का शहर” थाना क्षेत्र का है. पीड़ित हशीन अहमद, जो पेशे से टैम्पो चालक हैं, का कहना है कि करीब एक महीने पहले, 4 मई 2025 को, उनकी 43 वर्षीय पत्नी किसी बहाने से घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई. बाद में पता चला कि वह हशीन के ही 22 वर्षीय भांजे दिलशाद के साथ फरार हो गई है.
थाने के चक्कर काट रहा पति
दिलशाद, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का निवासी है. हशीन का आरोप है कि दोनों घर में रखी उनकी शादीशुदा बेटी और मां की लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी भी साथ ले गए हैं. इस पूरे मामले में सबसे दुखद पहलू यह है कि हशीन अब अपने 6 बच्चों 5 बेटियां और 1 बेटा के साथ पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं.
हाल ही में उन्हें उन्नाव एसपी ऑफिस के बाहर बिलखते हुए देखा गया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पत्नी ने पहले लड़ाई-झगड़ा किया, फिर मौका देखकर मेरे ही भांजे के साथ भाग गई. मैं बच्चों को कैसे पालूं, समझ नहीं आता. घर भी उजड़ गया और भरोसा भी टूट गया."
भांजे के साथ घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर भागी मामी
इस मामले पर जब पुलिस से बात की गई तो सदर क्षेत्र की सीओ सोनम सिंह ने पुष्टि की कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “आज हशीन अहमद द्वारा थाना उम्मीदों का शहर, सदर उन्नाव में तहरीर दी गई कि दिनांक 4-05-2025 को उनकी पत्नी अपने भांजे के साथ घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर चली गई. प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मामले की गहराई से पड़ताल कर कार्रवाई करें.”