Kempegowda Airport: पीएम करेंगे केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन, जानिए क्या होगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे. टर्मिनल लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. T2 के उद्घाटन के साथ, यात्रियों की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.

केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • बगीचे जैसा दिखेगा ये टर्मिनल
  • रिन्यूएबल एनर्जी का 100 प्रतिशत उपयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे. इस टर्मिनल की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पूरा टर्मिनल गोल्डन रंग से जगमगा रहा है. टर्मिनल के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ हरियाली का भी ध्यान रखा गया है... तस्वीरें देख कर इसकी लग्जरी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 

क्या है इस टर्मिनल की खासियत?
आपको बता दें कि नए टर्मिनल को 5000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इसे गार्डन सिटी के लिए एक ट्रिब्यूट के रूप में डिजाइन किया गया है. इसे देखकर लगता है मानों एयरपोर्ट नहीं लोग बगीचे में वॉक करने आए हैं. ये सालाना लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुने किए गए हैं, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे.

बगीचे जैसा दिखेगा ये टर्मिनल
टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के उद्यान शहर के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है. यहां पर चलकर यात्री बगीचे में चलने जैसा अनुभव करेंगे. यात्री 10,000+ वर्ग मीटर की हरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी उद्यानों से यात्रा करेंगे. इनकी खास बात ये है कि ये सब कुछ स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है.

रिन्यूएबल एनर्जी का 100 प्रतिशत उपयोग
इस हवाई अड्डे ने पहले ही पूरे परिसर में रिन्यूएबल एनर्जी के 100 प्रतिशत उपयोग के साथ स्थिरता में एक बेंचमार्क स्थापित कर लिया है. टर्मिनल 2 को डिजाइन में बुने स्थिरता सिद्धांतों के साथ बनाया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED