कांग्रेस से लेकर BJP तक... बिहार ने दिए हैं ये 5 राष्ट्रीय अध्यक्ष

बिहार से आने वाले नितिन नवीन को बीजेपी ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. बिहार से आने वाले 5 ऐसे लीडर हुए हैं, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों का नेतृत्व किया है. इसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर जेपी नड्डा तक शामिल हैं.

Rajendra Prasad, JP Nadda and Nitin Nabin (Photo/PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा रणनीतिक फैसला किया है. बीजेपी ने 5 बार के विधायक नितिन नवीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. नितिन बिहार सरकार में मंत्री और बांकीपुर से विधायक हैं. नितिन नवीन ने संगठन में हर मोर्च पर काम किया है. उन्होंने युवा मोर्चा से लेकर राज्य सरकार तक में काम किया है. अब उनको राष्ट्रीय संगठन में काम करने का मौका मिला है. उनकी पहचान एक एक्टिव फील्ड लीडर और संगठन चलाने वाले नेता के तौर पर है.

राष्ट्रीय स्तर की सियासत में बिहार ने हमेशा से अहम भूमिका निभाई है. इससे पहले भी भारतीय सियासी दलों के कई राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार से रहे हैं. अभी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा है. उनका जन्म बिहार में ही हुआ है. इतना ही नहीं, कांग्रेस जैसी सबसे पुरानी पार्टी का नेतृत्व भी कई बार बिहार के हाथों में रहा है. चलिए आपको बताते हैं बिहार के 5 ऐसे दिग्गज लीडर, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों के नेतृत्व दिया है.

नितिन नवीन-
बीजेपी ने नितिन नवीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. नितिन नवीन बिहार में पथ निर्माण और नगर विकास मंत्री हैं. नितिन पटना के बांकीपुर से 5 बार विधायक चुने गए हैं.

नितिन नवीन कायस्थ समाज से आते हैं. वो बिहार सरकार में कायस्थ समाज से इकलौते मंत्री हैं. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी बीजेपी के बड़े नेता थे. पिता के निधन के बाद नितिन नवीन उनकी सियासी विरासत को आगे बढ़ाया.

जेपी नड्डा-
नितिन नवीन से पहले जगत प्रकाश नड्डा को बीजेपी ने कमान सौंपी थी. जेपी नड्डा वैसे तो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन उनका जन्म साल 1960 में पटना में हुआ था. उन्होंने बीएस और एलएलबी की पढ़ाई की है. जेपी नड्डा कॉलेज में टाइम में ही एबीवीपी से जुड़ गए थे. जेपी ने फिलहाल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. जेपी नड्डा अध्यक्ष बनने से पहले पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी रहे.

सईद हसन इमाम-
सईद हसन इमाम आजादी के पहले सितंबर 1918 में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. हसन का जन्म 31 अगस्त 1871 को पटना में हुआ था. हसन संयुक्त बिहार के कद्दावर नेता थे. हसन इमाम बैरिस्टर भी थे. इसके साथ ही वो सियासत में भी एक्टिव थे. सईद हसन स्वतंत्रता सेनानी भी थे.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद-
डॉ. राजेंद्र प्रसाद कांग्रेस के तीन बार अध्यक्ष रहे थे. वो अक्टूबर 1934 में बॉम्बे अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. साल 1939 में सुभाष चंद्र बोस के इस्तीफा देने के बाद वो फिर से अध्यक्ष चुने गए. 17 नवंबर 1947 को जेबी कृपलानी के इस्तीफे के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए. डॉ. प्रसाद वकील और पत्रकार भी थे. उन्होंने साल 1950 से 1962 तक राष्ट्रपति रहे. डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के जिरादेई में हुआ था. डॉ. प्रसाद साल 1911 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

सीताराम केसरी-
बिहार के रहने वाले सीताराम केसरी को साल 1996 में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. केसरी इस पद पर 1998 तक रहे. केसरी का जन्म 15 नवंबर 1919 में बिहार के दानापुर में हुआ था. केसरी जब 13 साल के थे, तभी से राजनीति में सक्रिय हो गए थे. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया. कई बार जेल भी गए. केसरी साल 1973 में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुने गए थे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED