असम में रॉयल बंगाल बाघिन 'काज़ी' ने 2 शावकों को दिया जन्म, टाइगर की संख्या बढ़कर हुई 9

वन अधिकारियों ने पर्यावरण और वन मंत्री परिमल सुकलाबैद्य (Parimal Suklabaidya) से नवजात शावकों के नाम सोचने और आने का अनुरोध किया है. बता दें, वन मंत्री सुकलाबैद्य इससे पहले कई जानवरों के नाम रख चुके हैं. जो काफी लोकप्रिय हो गए हैं.

Bengal Tiger Cubs (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • मां और बच्चे दोनों स्वस्थ
  • पौष्टिक आहार से मां का ध्यान रखा जा रहा है

असम के गुवाहाटी में चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल के दो नए शावकों (Royal Bengal Cubs) का जन्म हुआ है. "काज़ी" (Kazi) नाम की एक रॉयल बंगाल बाघिन ने पिछले हफ्ते इन्हें जन्म दिया. इन शावकों के साथ, चिड़ियाघर में बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) की आबादी नौ हो गई है.

बता दें, काज़ी ने इससे पहले अगस्त 2020 में सुल्तान और सुरेश नाम के दो शावकों को जन्म दिया था. वे दोनों ही स्वस्थ हैं.

मां और बच्चे दोनों स्वस्थ 

चिड़ियाघर के प्रभागीय वन अधिकारी (Divisional Forest Officer) डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि मां और शावक, दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बढ़ती ठंड के चलते चिड़ियाघर के रखवाले पिंजरे के बाहर हीटर और पर्याप्त सूखा भूसा लगाकर उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं.

कैसे रखा जा रहा है मां का ख्याल?

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने कहा कि पौष्टिक आहार से मां का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, "मां (kazi) को लगभग 6-7 किलोग्राम मांस के साथ-साथ, दूसरा भोजन जो पशु चिकित्सक ने बताया है, दिया जा रहा है.”

प्रिंसिपल ऑफिसर ने आगे कहा कि चिड़ियाघर में जानवरों को स्वच्छ वातावरण देने पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "बाड़े के अंदर और आसपास साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि मां और उसके शावकों को कोई बीमारी न हो."

इस बीच, वन अधिकारियों ने पर्यावरण और वन मंत्री परिमल सुकलाबैद्य (Parimal Suklabaidya) से नवजात शावकों के नाम सोचने और आने का अनुरोध किया है. बता दें, वन मंत्री सुकलाबैद्य इससे पहले कई जानवरों के नाम रख चुके हैं. जो काफी लोकप्रिय हो गए हैं.


 


 

Read more!

RECOMMENDED