S 400 VS HQ 9: भारत के S-400 के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान का 'चाइनीज माल' HQ-9, इंडिया ने पाक के हर हवाई हमले को किया ध्वस्त

India-Pakistan Air Defense Missile System: भारत ने पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के S-400 सिस्टम और HQ-9 में कौन-कितना ताकतवर है.

S 400 VS HQ 9
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST
  • भारत ने पहली बार S-400 का किया इस्तेमाल
  • HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की लाहौर यूनिट को भारत ने कर दिया है तबाह 

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. मोदी सरकार ने पाकिस्तानी हवाई हमले को नाकाम करने के लिए पहली बार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को इस्तेमाल किया है. ऐसे में आइए जानते हैं भारत के S-400 और पाकिस्तान का 'चाइनीज माल' HQ-9 में कौन-कितना ताकतवर है.

भारत ने पाक के सभी हमलों को किया नाकाम 
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 15 शहरों अवंतिपुरा, चंडीगढ़, श्रीनगर, नाल, जम्मू, फलोदी, पठानकोट, उत्तर लई, अमृतसर, भुज, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर और बठिंडा शहरों में हमले करने की कोशिश की है, इन सभी हमलों को S-400 ने नाकाम कर दिया है. भारत ने पाक के लाहौर में तैनात HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया है. पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात भी जम्मू में ड्रोन से हमले किए. भारत के S-400 ने इस ड्रोन हमलों को भी नाकाम कर दिया.  

S-400 की खासियत
1. भारत का S-400 ट्रिम्फ रूस से आया है. इसे रूस की अल्माज-एंटे कंपनी ने बनाया है.
2. S-400 एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है. यह हवा में मौजूद खतरों को पहचान सकता है.
3. S-400 ट्रिम्फ 400 किलोमीटर तक की दूरी तक मार कर सकता है.
4. S-400 सिस्टम फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल को भी 400 किलोमीटर की दूरी से नष्ट कर सकती है.
5. S-400 सिस्टम एक समय में  300 टारगेट्स को ट्रैक और 36 पर एकसाथ निशाना साध सकता है.
6. इसका रडार 600 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भी देख सकता है. यह बहुत तेज गति से लक्ष्यों को भेद सकता है.
7. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार भारत का S-400 दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है. 
8. भारत के S-400 के चार वैरिएंट्स हैं. जिनकी रेंज 40 किमी, 120 किमी, 200-250 किमी और सबसे अधिक 400 किलोमीटर है.
9. मौजूद S-400 के चारों वैरिएंट्स की अलग-अलग गति है, 40 KM रेंज वाले की गति 3185 KM/घंटा है.
10. 120 KM रेंज वाले की स्पीड लगभग 3675 KM/घंटा, 200 और 250 KM रेंज वाले की गति 7285 KM/घंटा है. 400 किमी रेंज वाले की गति 17,287 किमी प्रतिघंटा है.
11. S-400 एयर डिफेंस की मिसाइलें 20 किलोमीटर, 30 किलोमीटर और 60 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन की मिसाइल को वहीं खत्म कर सकती हैं.
12. S-400 एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम 24 किलोग्राम और 180 किलोग्राम के हथियारों को लेकर उड़ सकता है.
13. S-400 एक बार में एक टारगेट के पीछे दो मिसाइलों को दाग सकता है. यानी एक टारगेट के पीछे दो मिसाइलें पड़ जाएंगी.
14. S-400 स्ट्रैटेजिक बमवर्षकों जैसे B-1, FB-111 और B-52 पर हमला कर सकता है.
15. इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर विमान जैसे EF-111A और EA-6, निगरानी विमान, अर्ली-वॉर्निंग राडार एयरप्लेन, फाइटर प्लेन, बैलिस्टिक मिसाइल आदि को निशाना बना सकता है.
16. S-400 की सबसे बड़ी खासियत इसका मोबाइल होना है. यानी रोड के जरिए इसे कहीं भी लाया और ले जाया जा सकता है.

S-400 कैसे करता है काम 
S-400 को रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है. S-400 में सर्विलांस रडार होता है, जो अपने ऑपरेशनल एरिया के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बना लेता है. इस घेरे में कोई मिसाइल या दूसरा वेपन एंटर करता है तो रडार उसे डिटेक्ट कर लेता है और कमांड व्हीकल को अलर्ट भेजता है. अलर्ट मिलते ही गाइडेंस रडार टार्गेट की पोजिशन पता कर काउंटर अटैक के लिए मिसाइल लॉन्च करता है. भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम को रूस से खरीदा और 2021 में सेना में शामिल किया था.

जानिए HQ-9 के बारे में
पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को चीन ने बनाया था. इसे चाइना प्रिसिजन मशीनरी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन (CPMIEC) ने विकसित किया है. पाकिस्तान की HQ-9 के तीन वैरिएंट्स चीन ने बनाए हैं. पहला HQ-9 है, जिसकी ऑपरेशनल रेंज 120 किलोमीटर है. पाकिस्तान ने इस सिस्टम को  14 अक्टूबर 2021 में अपनी सेना में शामिल किया था. पाकिस्तान की HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलों की अधिकतम उड़ान सीमा 12 किलोमीटर, 41 किलोमीटर और 50 किलोमीटर है. पाकिस्तान का HQ-9 मिसाइल सिस्टम 180 किलोग्राम वजन का हथियार लेकर उड़ सकता है. इसे भारत के राफेल, सुखोई और ब्रह्मोस के हमलों को रोकने के लिए कराची और लाहौर जैसे शहरों में तैनात किया गया है.

भारत का S-400 क्यों है HQ-9 से ताकतवर
1. भारत के S-400 की डिटेक्शन रेंज 600 किमी से अधिक है, वहीं पाकिस्तानी HQ-9 की डिटेक्शन रेंज 250 किमी तक है.
2. S-400 की इंगेजमेंट रेंज 400 किमी तक है. पाकिस्तानी HQ-9 की डिटेक्शन रेंज 250 किमी तक है.
3. S-400 एक साथ 300 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है. HQ-9 एक साथ 100 टारगेट को ट्रैक कर सकता है.
4. S-400 एक साथ 36 टारगेट को भेद कर सकता है. HQ-9 एक साथ 8 से 10 टारगेट को भेद सकता है.
5. S-400 बेहतर पहचान और जामिंग प्रतिरोध के लिए उन्नत AESA रडार से लैस है. HQ-9 सरणी रडार और पुरानी तकनीकों का उपयोग करता है.
6. HQ-9 AD को तैनात करने में 35 मिनट का समय लगता है, जबकि S-400 5 मिनट में तैनात हो जाता है.
7. रूस से खरीदे गए भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम को युद्ध के दौरान टेस्ट किया जा चुका है. रूस ने इसे यूक्रेन युद्ध में बखूबी इस्तेमाल किया है.
8. चीन का HQ-9 अभी सिर्फ कागजी शेर है और किसी भी संघर्ष में इस्तेमाल नहीं हुआ है.
9. S-400 क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और स्टील्थ एयरक्राफ्ट्स को रोकने में सक्षम है.

 

Read more!

RECOMMENDED