बिहार के समस्तीपुर में बनाई गई हवाईजहाज जैसी लाइब्रेरी, हेडमास्टर ने अपने पैसों से बनावाया पुस्तकालय

अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का हौसला और उड़ान भरने की चाहत हो तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है. इसी कहावत को चरितार्थ करता समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में बना शिक्षा उड़ान, जो एक जहाजनुमा पुस्तकालय का आकार ले चुका है. बता दें कि जिले के मोहिउद्दीन नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर की चर्चा अब हर जगह है. यहां के एचएम ने स्कूल परिसर के अंदर एक हवाई जहाजनुमा पुस्तकालय सह स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया है.

Library in Aeroplane
gnttv.com
  • समस्तीपुर,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • एक साथ 25 छात्र स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययन करेंगें
  • हेडमास्टर ने अपने पैसों से बनवाया पुस्तकालय

अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का हौसला और उड़ान भरने की चाहत हो तो वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है. इसी कहावत को चरितार्थ करता समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में बना शिक्षा उड़ान, जो एक जहाजनुमा पुस्तकालय का आकार ले चुका है. बता दें कि जिले के मोहिउद्दीन नगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर की चर्चा अब हर जगह है. यहां के हेडमास्टर ने स्कूल परिसर के अंदर एक हवाई जहाजनुमा पुस्तकालय सह स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया है. इसको शिक्षा उड़ान नाम दिया गया गया है.

स्मार्ट क्लास से होगी पढ़ाई

इस पुस्तकालय का आकार पूरी तरह हवाई जहाज के रूप में दिया गया है. इस शिक्षा उड़ान को बाहर और अंदर से हवाई जहाज की तरह बनाया गया है. इसे इस प्रकार बनाया गया है कि स्कूल के छात्र छात्राएं इसमें बैठकर पुस्तक का अध्ययन करने के साथ साथ समार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई भी कर सकते हैं. यह हवाई जहाजनुमा शिक्षा उड़ान जिले का पहला ऐसा पुस्तकालय है और अपनी खूबियों के लिए सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 

हवाईजहाज जैसा होगा अनुभव
छात्र इसमें बैठकर हवाई जहाज में बैठने जैसा आनंद उठा सकतें हैं. यह शिक्षा उड़ान सरकारी स्कूल के एक छोटे से छत पर बनाया गया है. इसमें हवाई जहाज का पहिया भी दर्शया गया है. इसके अलावा इस विमान में चढ़ने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ दरवाजे भी लगाए गए है. आधुनिक लाइटिंग सिस्टम से सजाया गया ये विमान वाकई देखने लायक है.

विधायक ने किया उद्घाटन
मोहिउद्दीननगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सिवैसिंहपुर में बने शिक्षा उड़ान पुस्तकालय का स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि इस सरकारी विद्यालय के अंदर बना हवाई जहाजनुमा शिक्षा उड़ान की कलाकृति से अन्य स्कूलों को भी सीख लेने की जरूरत है. इससे छात्रों को स्कूल आने में प्रेरणा मिलेगी. यह कार्य सम्पूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

छात्रों को आकर्षित करने के लिए उठाया कदम
जिले के मोहिउद्दीननगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर के एचएम मेघन सहनी कहते हैं कि कुछ स्कूलों में शिक्षा एक्सप्रेस सहित अन्य स्कूलों में बने आर्किटेक देखकर मुझे भी कुछ करने की इच्छा शक्ति जगी. लेकिन सरकारी स्तर पर इस तरह का कुछ करने के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं थी. फिर हमने ठान लिया कि इसे अपने निजीकोष से बनाएंगे और शिक्षा उड़ान आज बनकर तैयार हो गया है. सहनी ने कहा, "मुझे काफी खुशी की अनुभूति हो रही है. इसे बनाने में दो लाख रुपए से अधिक राशि लगी है. छात्रों को आकर्षित करने के लिए हमने यह कदम उठाया था. स्कूल का ये भवन बिल्कुल क्षतिग्रस्त था लेकिन अब लगता है कि यह हम कहां आ गए हैं,जैसे सपना अपना हो."

(समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED