बेटी ने किया पिता का सपना साकार, डिप्टी कलेक्टर बन किया जिले का नाम रोशन.. पिता की है प्रसाद की दुकान

प्रिया ने पिता का सपना साकार करते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP PSC) की परीक्षा में छठवीं रैंक हासिल की है. बेटी अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं. 

gnttv.com
  • सतना,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

सफलता का स्वाद तब और मीठा हो जाता है, जब वह मुश्किल हालातों से निकलकर हासिल होती है. सतना जिले के बिरसिंगपुर की बेटी प्रिया अग्रवाल ने कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है. जहां बिरसिंगपुर के प्रसिद्ध गैवी नाथ धाम में नारियल और प्रसाद की छोटी सी दुकान चलाने वाले पिता विजय अग्रवाल के सपनों को प्रिया ने साकार करते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP PSC) की परीक्षा में छठवीं रैंक हासिल कर पंख लगा दिए है. बेटी अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई हैं. 

अपनी इस शानदार उपलब्धि के बाद, जब प्रिया अग्रवाल अपने नगर बिरसिंगपुर पहुंची, तो उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. नगरवासियों, परिवारजनों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया. प्रिया ने खुली कार पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया और परिवार के साथ लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का जमकर इजहार किया. इस दौरान पूरे नगर में जश्न का माहौल छा गया.

छठे प्रयास में मिली सफलता
मीडिया से बात करते हुए प्रिया अग्रवाल ने अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि बहुत अच्छा अनुभव कर रही हूं. आज ऐसा लग रहा है कि सालों का सपना पूरा हो गया. इतने साल की मेहनत आज पूरी हो गई.
अपनी सफलता का श्रेय देते हुए उन्होंने सबसे पहले अपने घर-परिवार वालों, परिजनों और इसके बाद गुरुजनों को दिया. प्रिया ने बताया कि वह 2018 से लगातार MP PSC की तैयारी कर रही थीं और यह उनका छठवां प्रयास था, जिसमें उन्हें आखिरकार डिप्टी कलेक्टर के रूप में सफलता मिली है. 

प्रिया ने 12 तक की पढ़ाई बिरसिंगपुर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से की इसके बाद इंदौर के होल्कर कालेज से ग्रेजुएशन किया और इंदौर की कौटिल्य एकेडमी से लगातार तैयारी कर पहली बार 2021 की MPPSC के पांचवे प्रयास में सफलता हासिल की, तब प्रिया का डिप्टी लेबर कमीशनर के पद पर चयन हुआ था. जो मौजूदा समय में रीवा जिले में पदस्त थी लेकिन मंजिल कुछ और थी. प्रिया के कदम रुके नहीं और छठवें अटेम्पट में छठा रेंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन हुआ. प्रिया अग्रवाल ने कहा कि असफलता से घबराएं नहीं, लगातार तैयारी करें, एक दिन सफलता ज़रूर मिलेगी.

डिप्टी लेबर कमिश्नर बन जारी रखी तैयारी
सतना जिले के बिरसिंगपुर नगर के गैवीनाथ धाम में छोटी सी नरियल दुकान चलाने वाले विजय अग्रवाल की बेटी ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. गौरतलब है कि प्रिया अग्रवाल ने पहले भी अपनी मेहनत का लोहा मनवाया था. उनका चयन पूर्व में डिप्टी लेबर कमिश्नर के रूप में भी हुआ था और वह रीवा जिले में पदस्थ थीं. इस पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और आखिरकार डिप्टी कलेक्टर बनकर अपने माता-पिता और अपने शहर का नाम रोशन किया है. उनकी यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है जिन्होने ने सीमित संसाधनों से बड़े सपनो को पंख लगा दिए हैं.

- वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट


 

Read more!

RECOMMENDED