मां सीता की धरती पुनौरा धाम में नीतीश सरकार के द्वारा भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की घोषणा के साथ ही अब केंद्र सरकार माता सीता की धरती सीतामढ़ी से अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. इस ट्रेन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8 अगस्त 25 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
मां सीता की धरती पुनौरा धाम पर मोदी सरकार का विशेष ध्यान
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद एनडीए सरकार का सारा ध्यान अब मां सीता की धरती पुनौरा धाम पर है. यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को केंद्र सरकार ने अमृत भारत जैसी ट्रेन की सौगत दी है. बता दें कि पुनौरा धाम में मां सीता के धरती पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ -कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है.
इन स्टेशनों पर है अमृत भारत ट्रेन का स्टॉपेज
केंद्रीय गृह एवं साहकारिता मंत्री अमित शाह दिनांक 8 अगस्त को सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य चलने वाली अमृत भारत ट्रेन (गाड़ी संख्या 05599) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दिनांक 08.08.2025 को गाड़ी संख्या 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल सीतामढ़ी से 14.30 बजे खुलकर 15.15 बजे बैरगनिया, 16.10 बजे रक्सौल, 17.15 बजे नरकटियागंज, 18.20 बजे बगहा, 19.55 बजे सिसिवा बाजार, 20.30 बजे कप्तानगंज, 21.30 बजे गोरखपुर, 22.45 बजे बस्ती, 00.35 बजे गोंडा, 03.40 बजे लखनऊ, 06.00 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.10 बजे टुंडला और 12.15 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 14.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.