Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब से कब तक लगेगा और आपको क्या करना है

Surya Grahan 2022: साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण आज लगने जा रहा है. यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा. तो चलिए जानते हैं कि इस बार सूर्यग्रहण कितने से कितने बजे तक लगेगा और यह कहां कहां दिखेगा. साथ ही यह भी जानेंगे कि सूर्यग्रहण के दौरान हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

Surya Grahan 2022
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • साल का पहला सूर्यग्रहण आज लगेगा
  • दिन में नहीं रात में लगेगा सूर्यग्रहण

30 अप्रैल यानी आज इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. बता दें कि आज सूर्यग्रहण के साथ-साथ शनिचरी अमावस्या भी है इसलिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह ग्रहण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में आपके लिए यह अहम हो जाता है कि आप सूर्य ग्रहण के बारे में सबकुछ जानें. आपके मन में बहुत सारे सवाल एक साथ उठ रहे होंगे जैसे, यह सूर्य ग्रहण कब से कब तक लगेगा, हमें इस दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, सूर्य ग्रहण लगता क्यों है और इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण कब लगेगा. हम आपके इन सारे सवालों का जवाब आज देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बार लगने वाले सूर्यग्रहण के बारे में.

सूर्यग्रहण क्यों लगता है

हम सबसे पहले जानते हैं कि सूर्यग्रहण क्यों लगता है. जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है तो चन्द्रमा के पीछे सूर्य ढक जाता है. इससे सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में धरती पर अंधेरा छा जाता है और इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. वहीं अगर बात करें आंशिक सूर्यग्रहण की तो जब सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से नहीं ढक पाता है तो इसे आंशिक सूर्यग्रहण कहा जाता है. 

सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां

सूर्य ग्रहण को भूलकर भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. इसके पिछे हिंदू धर्म के अनूसार धार्मिक कारण भी है और वैज्ञानिक कारण भी. पहले समझते हैं  वैज्ञानिक कारण. दरअसल में सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती हैं जो कि आंखों की रेटिना के लिए काफी हानिकारक है. सूर्य को सीधा देखने से अंधेपन का खतरा बन जाता है. अब बात करते हैं धार्मिक कारण की. ऐसा मानना है कि ग्रहण के समय सूर्य दोषित हो जाता है और इस दौरान नेगेटिव एनर्जी जैसे राहु-केतु का प्रभाव ज्यादा हो जाता है.

इस बार कब से कब तक लगेगा सूर्यग्रहण

आज यानी 30 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है. इस बार सूर्यग्रहण दिन में नहीं रात में लगेगा. यह रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 04 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. बता दें कि इस बार सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. यह अटलांटिक, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग में दिखाई देगा. और यही वजह है कि भारत में सूतक काल नहीं माना जाएगा. बात करें साल के दूसरे सूर्यग्रहण की तो दूसरा सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लगेगा.

 

Read more!

RECOMMENDED