24 December Weather Update: उत्तर भारत में दिसंबर की ठंड अब अपने चरम की ओर बढ़ चुकी है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाकों में शीतलहर तेज हो गई है. सुबह और रात के समय घना कोहरा लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतनी पड़ रही है. 24 दिसंबर 2026 को भी मौसम का यही मिजाज बना रहने की संभावना है. आइए जानते हैं शहर-दर-शहर मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली. कई इलाकों में दृश्यता 50 से 100 मीटर तक सिमटी रही. दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का एहसास बना रहेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9–10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं रात के समय एक बार फिर कोहरा छाने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था, लेकिन आज राहत मिलने के आसार हैं. लखनऊ: अधिकतम 17 डिग्री, न्यूनतम 11–12 डिग्री और कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी: सुबह हल्का कोहरा, दिन में धूप दिखने की उम्मीद है. हालांकि रात के समय ठंड बढ़ेगी. ग्रामीण इलाकों में शीतलहर का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है.
बिहार का मौसम
बिहार में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह हल्की ठंड के बाद दिन में अच्छी धूप खिलेगी. पटना में अधिकतम तापमान 18–19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11–12 डिग्री रहेगा. हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवा लोगों को कंपकंपा सकती है. किसानों के लिए यह मौसम फसलों के लिहाज से अनुकूल माना जा रहा है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में रेगिस्तानी इलाकों में रातें बेहद ठंडी होने की उम्मीद है. जयपुर में पारा 7–8 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं सीकर, चूरू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उसके नीचे रहेगा. सुबह हल्का कोहरा और दिन में साफ मौसम रहने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर का मौसम
कश्मीर घाटी में ठंड अपने चरम पर है. श्रीनगर: न्यूनतम तापमान 3–4 डिग्री हैं. यहां आज और कल कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है. पर्यटक बर्फीली ठंड और सर्द मौसम का आनंद ले सकते हैं, हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में पाला पड़ने की आशंका बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: