Today Weather Update: देश में इन दिनों मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो कहीं घना कोहरा और स्मॉग लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय कोहरा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने अभी तेज ठंड को लेकर कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत बताई गई है. तो चलिए आज के मौसम का रुख लेते हैं.
दिल्ली में छाया भारी कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. स्मॉग की वजह से हवा जहरीली हो गई है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. शनिवार शाम तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) करीब 440 दर्ज किया गया था, जो रविवार को बढ़कर 500 के पार पहुंच गया. यह स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री रहेगा.
उत्तर भारत में छाया ठंड का कहर
मौसम विभाग की मानें तो, रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में घना कोहरा रहने की संभावना हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र में कहीं घना कोहरा तो कहीं अधिक घना फॉग रहने की आशंका जताई जा रही है. कोहरे के चलते बिजिबिलिटी एकदम कम हो गई है, खासकर सुबह के समय.बात कर आज, रविवार की तो आज भी ऑरेंज अलर्ट रहेगा और कोहरे का असर रहेगा. ऐसा माना जा रहा है कि दो दिन बाद कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन तापमान में गिरावट भी शुरू हो जाएगी. पछुआ हवाओं के असर की वजह से ठंड भी बढ़ेगी.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कई इलाकों में रातें अब भी ठंडी बनी हुई हैं. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. शहडोल जिले का कल्याणपुर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भोपाल और इंदौर में भी शीतलहर का असर रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं पहाड़ी राज्यों में मौसम अलग रंग दिखा रहा है. पश्चिमी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इससे पहाड़ों में ठंड और बढ़ सकती है. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का सुबह का तापमान -2 से माइनस 3 डिग्री के आसपास जा सकता है. जम्मू में 8-9 डिग्री. दिन में अधिकतम 10-13 डिग्री तक हो सकता है. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की वजह से ठंड और बढ़ेगी. IMD ने 13 दिसंबर से हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
कोलकाता
पूर्वी भारत में कोलकाता में न्यूनतम 17 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री मौसम बना रहेगा. पटना और रांची में ठंड बढ़ रही है, तापमान 13-25 डिग्री के आसपास रह सकता है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में घना कोहरा बना रहेगा, ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें: