रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इंडिया टुडे ग्रुप ने राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरे से पहले एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. क्रेमलिन में टीवी टुडे नेटवर्क ग्रुप की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और टीवी टुडे नेटवर्क की फॉरेन अफेयर्स सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर गीता मोहन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इंटरव्यू किया.
25 फीसदी एडिशनल टैरिफ पर क्या बोले पुतिन
जब पुतिन से पूछा गया कि अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी एडिशनल टैरिफ लगा दिया है. इस दबाव को भारत और रूस कैसे हैंडल कर सकता है. इसपर पुतिन ने कहा कि आप जिस दबाव की बात कर रहे हैं. वो दरअसल राजनीति का इस्तेमाल कर आर्थिक हितों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो भारत के साथ हमारे संबंधों पर इस तरह के दबाव का असर नहीं पड़ता.
भारत से ऊर्जा समझौता बहुत पुराना: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत के साथ हमारा ऊर्जा समझौता बहुत पुराना है और भरोसे पर टिका है. इसका यूक्रेन में हुई घटनाओं से कोई संबंध नहीं है. बल्कि हमारी एक बड़ी तेल कंपनी ने भारत में एक तेल रिफायनरी का अधिग्रहण किया है. ये किसी विदेशी कंपनी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था में अब तक के सबसे बड़े निवेश में से एक है. यहां हमने 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी अपने साझीदारों के साथ इस रिफायनरी पर सफलतापूर्वक काम कर रही है.
भारत से हमारे दशकों पुराने संबंध: पुतिन
पुतिन ने कहा कि भारत मौजूद दौर में यूरोप के बाजारों में बड़े स्तर पर तेल सप्लाई कर पा रहा है, क्योंकि वो हमसे सस्ती दरों पर तेल खरीद रहा है. लेकिन इसके पीछे हमारे दशकों पुराने संबंध हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये बात बहुत से लोगों को चुभ रही है कि भारत रूस की मदद से तेल के बाजार का एक अग्रणीय सप्लायर बन चुका है और इसीलिए वो भारत को नए-नए राजनीतिक हथकंड़ों से परेशान कर रहे हैं.
बोले राष्ट्रपति पुतिन- भारत अपने नेतृत्व पर कर सकता है गर्व
इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'दबाव में झुकने वाले नेता नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूसी तेल की खरीद रोकने के लिए भारत पर लगातार दबाव बना रहे हैं लेकिन भारत ने दबाव में आकर कोई काम नहीं किया है बल्कि हमेशा अपने राष्ट्रीय हितों को आगे रखा है. इंटरव्यू के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत की मजबूत और स्पष्ट स्थिति देखी है. उन्होंने कहा कि भारत अपने नेतृत्व पर गर्व कर सकता है.