देश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कहीं बादल छाए हैं तो कहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है. अब घने कोहरे ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर को कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है, जिसमें पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में 15 दिसंबर को प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते धूप के दर्शन कम ही होने की उम्मीद है. सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. लोगों को खासतौर पर सुबह के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा
दिल्ली से सटे उत्तर भारत में भी कई शहरों में हालात चुनौती भरे रहेंगे. लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. घने कोहरे के कारण काशी के घाट पूरी तरह ढके नजर आ रहे हैं. कानपुर, इटावा, बरेली, मुजफ्फरनगर और सोनभद्र में एक बार फिर भीषण शीत.लहर की आशंका जताई गई है.
वहीं हरियाणा के पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम में भी सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन और होशियारपुर में भी घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन
बिहार में 15 दिसंबर से ठंड का और भी ज्यादा प्रकोप दिखने वाला है. पटना, गया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बढ़ेंगी मुश्किलें
पहाड़ी राज्यों में मौसम और ज्यादा सख्त हो सकता है. देहरादून में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नैनीताल में दिन का तापमान 21 और रात का 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.