Weather Updates: कहीं कोहरे तो कहीं बारिश का कहर, आने वाले दिनों में भी कई राज्यों में छाए रहेंगे बादल

Weather Updates: 16 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क मौसम रहने की आशंका है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2 तो वहीं पहलगाम में 0 से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. दूसरी ओर जम्मू शहर के भद्रवाह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 तक गिर गया.

weather updates: अलाव तापते लोग
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे बादल
  • फतेहपुर में कोहरे ने वाहनों की रफ़्तार की धीमी 
  • गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है कोहरा

देश के कई शहरों में सर्दी का कहर जारी है. मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में तापमान और गिर सकता है. वहीं  असम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और दक्षिण में तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड,  हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात हो सकता है. पूर्वी भारत में झारखंड, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

 जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे बादल

बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल छाए रहे और कई जगहों पर वर्षा हुई.आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार हो सकता है. 16 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क मौसम रहने की आशंका है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2 तो वहीं पहलगाम में 0 से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. दूसरी ओर जम्मू शहर के भद्रवाह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 तक गिर गया.

फतेहपुर में कोहरे ने वाहनों की रफ़्तार की धीमी 

कोहरे के कारण कई राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इससे जहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया तो वहीं सड़कों पर विजिबलिटी भी काफी कम हो गई है जिससे वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. फतेहपुर शेखावाटी  में आज लगातार दूसरे दिन कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा.  फतेहपुर कृषि अनुसंधान के अनुसार मगंलवार को तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी दूर करते नजर आए.

गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है कोहरा 

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों तक कोहरा जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलने से लोगों को ठंड का असर काफी सताएगा. खेती बाड़ी के जानकारों के मुताबिक यह कोहरा गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है. इस कोहरे में नमी की मात्रा जयादा रहती है तो गेहूं की फसल का उत्पादन काफी बेहतर रहेगा.

राकेश गुर्जर की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED