Zoho के CEO श्रीधर वेम्बू ने युवाओं को 20s में शादी और बच्चा करने की सलाह दी थी. उनकी इस सलाह पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. मामला तब शुरू हुआ जब बिजनेसवुमन उपासना कोनिडेला ने IIT हैदराबाद में छात्रों से हुई बातचीत का जिक्र X पर किया.
उपासना कोनिडेला के पोस्ट से शुरू हुई चर्चा
उपासना ने लिखा था, जब मैंने पूछा, "आप में से कितने लोग शादी करना चाहते हैं? तो महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने हाथ उठाए. कोनिडेला ने इसे नई पीढ़ी की बदलती प्राथमिकताओं से जोड़ते हुए कहा, महिलाएं ज्यादा करियर-फोकस्ड हो चुकी हैं. यही नई प्रोग्रेसिव इंडिया है.''
उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए श्रीधर वेम्बू ने कहा कम उम्र में शादी और बच्चे करना समाज के लिए फायदेमंद है. उन्होंने लिखा, 'मैं युवा बिजनेसमैन पुरुष और महिलाओं को सलाह देता हूं कि शादी और बच्चे 20s में कर लें. इसे टालना ठीक नहीं. यह समाज और अपने पूर्वजों के प्रति हमारी डेमोग्राफिक ड्यूटी भी है.'
ये डेमोग्राफी नहीं, इकोनॉमी का संकट है...
वेम्बू की यह सलाह कई यूजर्स को नागवार गुजरी. बड़ी संख्या में लोगों ने कहा कि शादी में देरी विचारधारा के कारण नहीं, बल्कि मजबूरियों के चलते हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'आज के युवा कमिटमेंट से नहीं, सैलरी और बढ़ती महंगाई से डरते हैं. किराया ही इनकम का 40% ले जाता है. ये डेमोग्राफिक नहीं, आर्थिक संकट है.'
कुछ यूजर्स ने कहा कि 20s में शादी-बच्चे करना करियर और स्टार्टअप की स्पीड को रोक सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'अगर किसी 25 साल के फाउंडर से कहा जाए कि कंपनी बनाने की स्पीड कम करो और पहले बच्चे करो. ये हकीकत से दूर सलाह है. कई लोग जल्दी शादी कर टूट जाते हैं और बाद में अपने साथियों से पीछे रह जाते हैं.'
20s खुद को समझने की उम्र है...
कई यूजर्स का कहना था कि 20s सीखने, समझने और पहचान बनाने का समय है, न कि जिम्मेदारियों में बंध जाने का. एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप 20s में खुद को समझने का मौका नहीं देते, तो बस एक मशीन बनकर रह जाते हैं.'
वेम्बू के समर्थन में भी आए यूजर्स
हालांकि कई यूजर्स वेम्बू के समर्थन में भी आए. कुछ यूजर्स ने लिखा कि जो लोग जल्दी शादी करके बच्चों की जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं, वे बाद में करियर पर ज्यादा फोकस कर पाते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेरी मां ने 30 से पहले तीन बच्चे कर लिए थे और इसके बाद 35 साल का बेहतरीन करियर बनाया.' एक यूजर ने लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी गलती यही रही कि मैंने देर से शादी की. उम्र बढ़ने के साथ चीजें मुश्किल होती जाती हैं.'
कौन हैं श्रीधर वेम्बू
श्रीधर वेम्बू एक अरबपति बिजनेसमैन हैं और ZOHO Corporation के फाउंडर और पूर्व CEO हैं. वेम्बू ने 1989 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन है और 1994 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से PhD की डिग्री ली है. वेम्बू ने कई अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों की नौकरी छोड़कर ZOHO Corporation की शुरुआत की. वो बिना किसी शोर शराबे, दिखाने के गांव में रहते हैं और गांव से ही अपनी करोड़ों की कंपनी चलाते हैं.