प्रोफेसर एन बी सिंह इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बॉटनी पढ़ाते हैं और बीते 15 सालों से धरती को हरा-भरा बनाने की मुहिम में जुटे हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिखने वाली ज्यादातर हरियाली इन्हीं की देन है. इसके लिए प्रोफेसर साहब ने अपना पैसा और पसीना दोनों बहाया है. शहर के लोग इनके काम की वजह से इन्हें हरियाली गुरु भी कहते हैं. अच्छी तनख्वाह होने के बावजूद ये नजदीकी काम केवल साइकिल से ही करते हैं. उनका मानना है कि इससे न सिर्फ सेहत दुरुस्त रहेगी बल्कि गाड़ी के धुएं से पर्यावरण को होने वाला नुकसान भी नहीं होगा. देखें Video.
NB Singh, a senior professor with the department of Botany at Allahabad University has been on a mission to increase the green cover in the city. Watch this video to know the story of NB Singh.