नर्मदापुरम में सेंट्रल जेल के कैदियों ने नर्मदा की साफ-सफाई की अनोखी मुहिम छेड़ी है. ये कैदी मां नर्मदा की स्वच्छता को अखंड बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. कैदी आटे के दीपक बना रहे हैं ताकि इन्हें नर्मदा में प्रवाहित करने से पावन नदी का जल दूषित ना हो. इन कैदियों ने ऐसे 40 हजार दीपक बनाने का संकल्प लिया है. आटे के दीपक बनाकर ये कैदी खुद को बुरे विचारों से दूर रख पा रहे हैं और इस नेक मकसद में अपनी भागीदारी भी दर्ज करा रहे हैं. देखें पूरी खबर.
Prisoners of Narmadapuram Central Jail have launched a unique campaign in a bid to keep Narmada river clean. The prisoners are making lamps made of wheat flour so that the water of the holy river is not contaminated. Watch this report.