शक की आग में जलते एक सनकी पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि देखने वालों की रूह कांप गई. पत्नी के WhatsApp चैट ने पति का पारा इतना हाई कर दिया कि उसने बीच घर में गला रेतकर बीवी की नृशंस हत्या कर दी और फिर लाश के पास खड़ा हो चिल्लाता रहा. "मैंने पहले ही कहा था, शादी के बाद किसी से बात मत करना वरना मार दूंगा नेहा!"
शक की वजह से की पत्नी की हत्या
दरअसल मृतका नेहा मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली थी. करीब 5 साल पहले उसने प्रशांत नाम के युवक से लव मैरिज की थी. एक बेटा भी हुआ, जिंदगी पटरी पर थी. लेकिन फिर रिश्तों में शक की दीमक लग गई. प्रशांत को शक था कि नेहा किसी गैर मर्द से फोन पर बात करती है. वह इतना सनकी हो गया कि उसने बीवी का WhatsApp अपने मोबाइल में लॉगिन कर रखा था.
दरअसल घटना कोतवाली बागपत क्षेत्र के जैन मोहल्ले की है, जहां नेहा अपनी मां के साथ किराए पर रहती थी. आज जब वो घर में मौजूद थी, तभी अचानक प्रशांत वहां आ धमका. हाथ में था चिकन काटने वाला बड़ा छुरा. पहले कहासुनी हुई, फिर वही हुआ जो खौफ से भरा था.
पत्नी का गला काटकर चिल्लाता रहा पति
प्रशांत ने सीधे नेहा की गर्दन पर हमला कर दिया. नेहा ने बचने की कोशिश की, लेकिन वो हैवान बन चुका था. हमले में नेहा की अंगुलियां भी कट गईं, और फिर गर्दन पर चला छुरा... खून से लथपथ फर्श पर लाश पड़ी थी और बगल में पति प्रशांत खड़ा था, खून से सना छुरा थामे, चिल्लाते हुए. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को पकड़ा और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रशांत ने हत्या से ठीक एक दिन पहले अपनी पत्नी नेहा का WhatsApp अकाउंट एक्सेस किया था. वहीं मिले कुछ मैसेज ने उसके शक को भड़का दिया, जिसके बाद यह खौफनाक वारदात हुई. प्रशांत पेशे से ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है.
-मनुदेव की रिपोर्ट