पानीपत की लेडी साइको किलर की कहानी...चार मासूमों की कातिल निकली अपनी ही चाची, हर हत्या के बाद मनाती थी उसका जश्न

हरियाणा के पानीपत व सोनीपत में चार बच्चों को पानी में डुबोकर मारने वाली साइको किलर की कहानी बेहद डरावनी है. पुलिस की जांच ने जैसे ही सच सामने रखा हर किसी की रूह कांप गई.

बच्चों की हत्या में पुलिस ने पूनम को किया अरेस्ट. (Photo: ITG)
gnttv.com
  • पानीपत,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

हरियाणा के पानीपत और सोनीपत जिले में चार मासूम बच्चों की मौत का मामला अब एक खौफनाक मोड़ ले चुका है. परिवार जिन मौतों को हादसा मानकर चुपचाप सहता रहा, पुलिस की जांच ने जैसे ही सच सामने रखा हर किसी की रूह कांप गई. यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी और हत्यारी कोई और नहीं, खुद परिवार की ही महिला चाची पूनम निकली.

जब सच पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई
दरअसल, विधि नाम की मासूम बच्ची की मौत के बाद परिवार ने इसे सामान्य दुर्घटना माना था. पर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो शक की सुई सीधे पूनम पर जाकर रुकी. हिरासत में लिए जाने पर पूनम ने ऐसा राज उगला जिसने पुलिस वालों तक के पैरों तले जमीन खींच ली. उसने स्वीकार किया कि विधि, अपने बेटे शुभम, ननद की बेटी इशिका, और अपने ही भाई की बेटी जिया चारों मासूमों को उसने पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारा था. पुलिस पूछताछ में पूनम ने कबूल किया कि उसे यह बर्दाश्त नहीं होता था कि कोई बच्ची उससे ज्यादा सुंदर न दिखे. हैरानी की बात यह कि हर हत्या के बाद वह खुश होती थी और उसका जश्न मनाती थी जैसे कोई जीत हासिल कर ली हो.

नमक को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए...
चार-चार बच्चों को तड़पाकर मारे जाने की इस दहला देने वाली कहानी ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. आज आरोपी महिला के पति नवीन ने क्राइम तक से बड़ा बयान दिया. नव‍ीन ने कहा, जैसे बच्चों को पानी में डुबोकर तड़पा-तड़पाकर मारा गया, पूनम को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए. हम हादसा समझकर चुप रहे, लेकिन उसकी सच्चाई सामने आई तो पैरों से जमीन खिसक गई.

तांत्रिक कनेक्शन की चर्चा को नवीन ने पूरी तरह खारिज किया. उनका कहना है कि परिवार कभी किसी तांत्रिक के पास नहीं गया. बेटे और भांजी की मौत भी उन्हें हादसा ही लगी थी. वे खुद सदमे में थे, लेकिन जब विधि की मौत के बाद पुलिस में दी शिकायत से खुलासा हुआ, तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि यह सब पूनम कर सकती है.

रूठकर मायके चली जाती थी पूनम
नवीन ने बताया कि उनकी शादी 2019 में हुई थी. कभी उन्हें नहीं लगा कि पूनम मानसिक रूप से बीमार है. हां, वह अक्सर बिना कारण रूठकर मायके चली जाती थी, लेकिन इतना खतरनाक रूप ले लेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. पुलिस फिलहाल पूनम से गहन पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने इतना बड़ा और खौफनाक कदम क्यों उठाया?

रिपोर्ट-पवन कुमार

Read more!

RECOMMENDED