ऑफबीट

10 हज़ार में स्टार्ट किए जाने वाले ChatGPT के पांच सुपर बिजनेस आइडियाज़

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • Updated 7:15 AM IST
1/5

हैंडक्राफ्टेड आइटम बिज़नेस महिलाओं और रचनात्मक लोगों के लिए बहुत अच्छा है. इसमें निवेश ₹7,000 से ₹10,000 के करीब होगा. इसमें मोम, डाई, सांचे, सुगंधित तेल  और अच्छी पैकेजिंग का सामान खरीदने में खर्च आएगा. त्योहारों और खास मौकों के लिए विशेष गिफ्ट हैम्पर्स तैयार कर सकते हैं. साधारण मोमबत्तियों के बजाय, सुगंधित या डिजाइनर मोमबत्तियां बनाएं, जिनकी मांग ज़्यादा होती है.प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म या स्थानीय गिफ्ट शॉप पर बेचें. हेडमेड प्रोडक्ट की काफी  मांग है और आप अपनी कला के आधार पर प्रीमियम मूल्य चार्ज कर सकते हैं.

2/5

स्ट्रीट फूड और बेवरेज हमेशा काम करते हैं, बस जगह सही होनी चाहिए. इसके लिए आपको निवेश के लिए ₹8,000 से ₹10,000 की जरूरत होगी. यह निवेश एक छोटी मेज/कार्ट, गैस चूल्हा, बर्तन (केतली, कप), और दूध, चायपत्ती/कॉफी/फल का शुरुआती स्टॉक खरीदने पर खर्च होगा. बिजनेज सेट करने के लिए किसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड या कॉलेज के पास अपनी स्टॉल लगाएं. केवल साधारण चाय/कॉफी के बजाय, हर्बल चाय या मौसमी फलों के ताज़े जूस पर ध्यान दें. सुबह और शाम के व्यस्त समय पर फोकस करें. यह कैश-आधारित बिज़नेस है और यदि स्वाद अच्छा हो तो ग्राहकों का आना लगातार बना रहता है.

3/5

कंटेंट क्रिएशन का बिज़नेस पूरी तरह से आपके स्किल्स और लैपटॉप/स्मार्टफोन पर निर्भर करता है. निवेश के लिए इसमें ₹1,000 से ₹5,000 लगेंगे. यह निवेश मुख्य रूप से इंटरनेट पैक, थोड़े सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन या ऑनलाइन कोर्स पर खर्च होगा. अगर आपको लिखना आता है तो कंटेंट राइटिंग या ब्लॉगिंग शुरू करें.अगर आपको ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग आती है तो छोटे व्यवसायों के लिए लोगो और सोशल मीडिया पोस्ट बनाएं. Instagram रील्स/शॉट्स एडिटिंग की सर्विस दें. आप लोकल ट्यूशन या स्किल कोचिंग (जैसे योग/डांस) भी शुरू कर सकते हैं. इसमें समय ही आपका मुख्य निवेश है. एक बार क्लाइंट मिल जाने पर मुनाफा सीधा आपकी जेब में जाता है.

4/5

अगर आपको खाना बनाना पसंद है, तो आप टिफ़िन सेवा या होम-मेड फ़ूड बिज़नेस कर सकते हैं. इसमें निवेश ₹5,000 से ₹8,000 तक होगा. यह राशि आपको शुरुआती राशन, पैकिंग कंटेनर खरीदने और थोड़ी-बहुत स्थानीय मार्केटिंग (पम्फलेट या पोस्टर) पर खर्च करनी होगी. यह सेवा उन जगह ज्यादा चलेगी जहां पीजी, छात्र और नौकरीपेशा लोग रहते हैं. इसमें आप रोजाना एक या दो लेकिन स्वादिष्ट मेन्यू रखें (जैसे रोटी, दाल, सब्जी, चावल). मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुनाफे की बात करें तो इसमें फायदा आपके एरिया और आपको हाथों के टेस्ट पर निर्भर करता है.

5/5

मोबाइल एक्सेसरीज़ की बिक्री एक सदाबहार और लाभदायक बिज़नेस है. इसमें ₹5,000 से ₹10,000 तक का निवेश करके आप होलसेल मार्केट से मोबाइल कवर, टेम्पर ग्लास, ईयरफोन, चार्जर, और केबल जैसे आइटम का शुरुआती स्टॉक खरीद सकते हैं. इन आईटम को आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह में छोटे सी फुटपाथ पर स्टॉल या फिर इन आइटम्स को WhatsApp, Instagram या लोकल ऑनलाइन ग्रुप्स के माध्यम से बेच सकते हैं. इन आइटम्स में प्रोफिट मार्जिन काफी ज्यादा होता है. ₹50-100 में खरीदा हुआ कवर ₹150-300 में बेचा जा सकता है.