घर पर गेंदे के फूल कैसे उगाएं
यदि आप फूलों के शौकिन हैं तो यह खबर आपके काम की है. आप सर्दियों के मौसम में घर पर गमले में गेंदे का फूल लगा सकते हैं. हम आपको मैरीगोल्ड उगाने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं. आप इसे अपनाकर गेंदे के फूल का पौधा लगा सकते हैं. आपकी बालकनी से लेकर छत तक बेहद खूबसूरत लगने लगेगी. गेंदे के फूलों का इस्तेमाल पूजा-पाठ में तो किया ही जाता है. इसका उपयोग सजावटी कामों में भी धड़ल्ले से किया जाने लगा है. गेंदे के फूल सकारात्मक एनर्जी और समृद्धि को आकर्षित करते हैं.
सबसे पहले लें एक गमला
गेंदे का फूल घर में लगाने के लिए सबसे पहले एक मिट्टी का गमला लें. गमले का आकार 9x9 या 12x12 इंच का होना चाहिए. गमले में पानी की निकासी के लिए उसके नीचे एक छेद जरूर कर लें, ताकि उसमें पानी रुके नहीं.
मिट्टी में गोबर की खाद और कंपोस्ट मिलाएं
मिट्टी के गमले में अब गोबर की खाद और कंपोस्ट मिलाएं. ध्यान रखें गेंदे का फूल वाले गमले की मिट्टी में दो भाग में बगीचे की मिट्टी, एक भाग में रेत और एक भाग गोबर खाद मिलाकर तैयार किया जाता है. यह मिश्रण पौधे की जड़ों के विकास के लिए बहुत उपयोगी होता है.
गेंदे के फूल के पौधे की टहनी और बीज दोनों का कर सकते हैं इस्तेमाल
गेंदे के फूल के पौधे की टहनी और इसके बीज दोनों का आप गमले में लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप बीज लगा रहे हैं तो मिट्टी भरे गमले में बीजों को दबा दें. इसके बाद मिट्टी को अच्छी तरह से पानी दें. इस तरह से कुछ दिनों में गेंदे का फूल तैयार हो जाएगा. आप गेंदे के फूल की टहनी से आसानी से इसे उगा सकते हैं. गेंदे के पुरानी टहनी से दर्जनों ने पौधे तैयार किए जा सकते हैं. सर्दी के मौसम में ये आसानी से तैयार हो जाते हैं.
हरी और स्वस्थ टहनी काट लें
नया गेंदे के फूल का पौधा तैयार करने के लिए पुराने गेंदे के पौधे से 5 से 6 इंच लंबी हरी और स्वस्थ टहनी काट लें. टहनी ऐसी हो, जो न बहुत नरम हो, न बहुत सख्त. उसके बाद उस टहनी के नीचे के दो-तीन पत्ते हटा दें ताकि जड़ निकलने में आसानी हो. उसके बाद उसके टहनी को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर कुछ देर तक धूप में रख दें. इसके बाद गमले में तैयार मिट्टी में लगभग 2 इंच तक टहनियों को अंदर गाड़ दें. इसके बाद इस पर पानी का छिड़काव करें. 10 से 15 दिनों तक हल्का-हल्का पानी देने पर इन टहनियों में जड़ विकसित होने लगते हैं और धीरे-धीरे ये पौधे का रूप ले लेते हैं. जब ये पौधे मजबूत हो जाए तो इसे आप बगीचे में भी लगा सकते हैं.
पानी, खाद और धूप दोनों का रखें ध्यान
गेंदे के फूल को उगाने के लिए पानी, खाद और धूप दोनों का ध्यान रखें. पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन मिट्टी अधिक गीली न हो इसका ध्यान रखें. गेंदे को पौधे को धूप में रखें, लेकिन सीधी धूप से बचाएं. हर 15-20 दिनों के अंतराल पर खाद डालकर गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल पा सकते हैं. शाम के समय पौधे लगाने की कोशिश करें ताकि वह स्थानांतरण के झटके से बच सके.