राजस्थान के अजमेर में फेमस पुष्कर मेले का आगाज 30 अक्टूबर को होगा. देशभर के व्यापारी और पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. इस बार मेले में करोड़ों के जानवर आए हैं. मेले में बादल नाम का एक घोड़ा आया है, जो 285 बच्चों का पिता है. इसकी कीमत 11 करोड़ आंकी गई है. उसके मालिक राहुल का कहना है कि बादल ब्रीडिंग के लिए बेहद खास माना जाता है और इसकी नस्ल देश के कई राज्यों में लोकप्रिय है.
पुष्कर मेले में सबसे छोटी गाय आई है. पुंगनूर नस्ल की गाय सिर्फ 16 इंच की है. यह रोजाना करीब 3 लीटर दूध देती है. इस गाय के मालिक अभिनव तिवारी हैं.
अभिनव तिवारी मेले में मिनी माउस नस्ल की गाय लेकर भी आए हैं. इसकी ऊंचाई 28 इंच है. जबकि रोजाना 3 से 6 लीटर दूध देती है.
पुष्कर मेले में 15 करोड़ का घोड़ा भी आया है. इस घोड़े का नाम शाहबाज है. उसके मालिक गैरी गिल ने बताया कि उनका फिलहाल इस घोड़े को बेचने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि उन्होंने इसकी कीमत 15 करोड़ तय की है. इस घोड़े के लिए 9 करोड़ का ऑफर मिला है.