ऑफबीट

Sudarsan Pattnaik Sand Art: इस आर्टिस्ट की रेत कला को नहीं है कोई जवाब! विदेश में भी जीता लोगों का दिल

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • Updated 12:12 PM IST
1/5

रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित भारत उत्सव 2025 में भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला से एक बार फिर सबको दिवाना बना दिया. इस कार्यक्रम में सुदर्शन ने अपनी कला के जरिए लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया. बड़ी संख्या में लोग इस कला को देखने पहुंचे और अपने-अपने मोबाइल फ़ोन में इसकी तस्वीरें खींचते नजर आए.
 

2/5

सुदर्शन पटनायक की रेत कला
सुदर्शन पटनायक ने मॉस्को में रेत से बनाई अपनी खूबसूरत कलाकृति से लोगों का दिल जीत लिया. यह वही शहर है जहां सुदर्शन पटनायक ने साल 2016 में नौवीं मॉस्को रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इस बार भी उन्होंने अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

3/5

गरीबी में पले-बढ़े
ओडिशा के सुदर्शन पट्टनायक का बचपन गरीबी में बीता. उन्हें पढ़ाई छोड़कर काम करना पड़ा. लेकिन आज वह विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार हैं. उनकी कला सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश भी देती है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनकी रचनाएं देश का गौरव बढ़ाती हैं, और वह रेत कला के प्रोफेशनलिज़्म एवं शिक्षा के रास्ते खोल रहे हैं.

4/5

शिक्षा में योगदान 

  • सुदर्शन ने “Golden Sand Art Institute” स्थापना की है और वह युवा कलाकारों को प्रशिक्षण देते हैं. 
  • इग्नू के लिए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम तैयार किया और भारत में रेत कला के प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने में योगदान दिया है. 
  • NALCO के ब्रांड एम्बैसडर और रेत कला को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. 
     

5/5

मिले हैं कई अवॉर्ड्स
सुदर्शन पट्टनायक को अपनी कला के लिए कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. 

  • 2014: कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान
  • 2016: मॉस्को में महात्मा गांधी की रेत मूर्ति पर गोल्ड मेडल
  • 2019: इटली के स्कोरोना सैंड नैटिविटी इवेंट में पुरस्कार 
  • 2025: UK में “Fred Darrington Sand Master Award” से सम्मानित