ऑफबीट

Top Cleanest Cities: ये हैं भारत के सबसे साफ-सुथरे शहर, कर सकते हैं ट्रिप प्लान

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • Updated 1:48 PM IST
1/5

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर है. इतिहास और वास्तुकला में समृद्ध, इंदौर को मध्य प्रदेश की 'वाणिज्यिक राजधानी' भी कहा जाता है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंदौर को भी अपनी लिस्ट में रख सकते हैं. क्योंकि यहां पर आप कांच मंदिर, रजवाड़ा महल, लालबाग महल, मानिक बाग, सेंट्रल म्यूजियम, गोमतगिरि, और पातालपानी वाटरफॉल आदि का मजा ले सकते हैं. साथ ही, इंदौर का पोहा भी खासा मशहूर है.  (Photo: Wikipedia)

2/5

गुजरात में सबसे मशहूर जगहों में से एक, सूरत अपने कपड़ा और हीरा उद्योग के लिए बहुत प्रसिद्ध है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है कि शहर में और भी कई जगहें हैं, जहां आप जा सकते हैं. सूरत अपने ऐतिहासिक संग्रहालयों और इमारतों से समृद्ध है. यहां पर आप सूरत महल, मुगल सराय, डच गार्डन, खुदावंद खान का मकबरा, सरदार पटेल म्यूजियम और रंग उपवन जैसी जगहें घूम सकते हैं. साथ ही, यहां की सेव-टमाटर की सब्जी ट्राई जरूर करें. (Photo: Unsplash)

3/5

स्वच्छता के मामले में नवी मुंबई तीसरे नंबर पर है. यह भारत के महाराष्ट्र के पश्चिमी तट से दूर मुंबई की एक प्लान्ड टाउनशिप है. यह ठाणे और रायगढ़ के दो जिलों में स्थित है और इसे मुंबई शहर का प्रवेश बिंदु माना जाता है. शहर में एक सुंदर बुनियादी ढांचा है और यह राज्य के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. हालांकि, नवी मुंबई में ऐसी बहुत सी जगहें जहां आप घूम सकते हैं जैसे सेंट्रल पार्क, नेरुल बालाजी मंदिर, करनाला बर्ड सेंचूरी, पांडवकडा वाटरफॉल्स आदि. और यहां पर मिसल पाव ट्राई करना न भूलें. (Photo: https://balajinerul.com/)

4/5

स्वच्छता के मामले में विशाखापटनम देश में चौथे नंबर पर है. साइज की बात करें तो पोर्ट सिटी विशाखापटनम आंध्र प्रदेश के शहरों में दूसरे स्थान पर है. यह भारत में सबसे पुराना शिपयार्ड है और यहां प्राकृतिक बंदरगाह है जो भारतीय पूर्वी तट पर अपनी तरह का एक ही है. शहर की खूबसूरत सीनरी के साथ-साथ इसका समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास भी इसे खास बनाता है. ज्यादातर लोगों के बीच विशाखापटनम को वाइजेग के नाम से जाना जाता है. यहां पर आप बोर्रा केव्स, अराकू वैली, यारदा बीच, ऋषिकोंडा बीच, इंदिरागांधी जूलॉजिकल पार्क आदि जगहों पर घूम सकते हैं. यहां पर आप पुनूगुलू जरूर खाएं. (Photo: Unsplash)
 

5/5

स्वच्छता के मामले में विजयवाड़ा पांचवे नंबर पर है. संस्कृति और राजनीति के साथ जुड़ाव और व्यापार केंद्र होने के कारण इस शहर को आंध्र प्रदेश का दिल कहा जाता है. विजयवाड़ा का रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. आंध्र प्रदेश के इस तीसरे सबसे बड़े शहर को 'आंध्र प्रदेश की बिजनेस कैपिटल' कहा जाता है. कृष्णा नदी के तट पर स्थित, विजयवाड़ा के पश्चिम में सुरम्य इंद्रकिलाद्री पहाड़ियां और इसके उत्तर में, बुडामेरु नदी है. यहां आप प्रकाशम बैराज, मोगलाराजापुरम केव्स, भवानी आईलैंड, विक्टोरिया म्यूजियम और गांधी हिल जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. आप यहां पेसारा दोसा या पूलीहोरा खा सकते हैं. (Photo:Wikipedia)