चीन के मशहूर सिंगर और एक्टर Yi Yangqianxi के कंसर्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शंघाई में होने वाले इस कंसर्ट के टिकट पलक झपकते ही खत्म हो गए, लेकिन एक पब्लिक वेलफेयर प्रोजेक्ट ने नई तरकीब निकाल ली जो भी लाखों रुपये देकर 12 बछड़े गोद लेगा, उसे VIP सीट का टिकट मिलेगा.
कौन हैं Yi Yangqianxi?
24 साल के Yi, TFBoys नाम के पॉपुलर बॉय बैंड से 12 साल की उम्र में डेब्यू कर चुके हैं. आज वह चीन के सबसे बड़े यंग सितारों में से एक हैं. वह न सिर्फ एक मशहूर गायक हैं, बल्कि 2024 में उन्हें Best Actor का अवॉर्ड भी मिला है.
कैसे मिल रहा है टिकट बछड़ा गोद लेकर?
हुनान प्रांत के ह्वाइह्वा शहर की संस्था Xiangyang Public Welfare Development Centre ने ये स्कीम शुरू की है. इसमें लोगों को 12 बछड़ों को 1.2 लाख युआन यानी लगभग 17 लाख रुपये में गोद लेना होता है. इसके बदले उन्हें कंसर्ट के इनफील्ड (VIP) सीट का टिकट मिलता है.
कैसे काम करती है ये स्कीम?
संस्था का कहना है कि बछड़े किसानों को दे दिए जाएंगे, जो उन्हें पालेंगे. दो साल बाद ये बछड़े मांस के लिए बेचे जाएंगे. गोद लेने वाला व्यक्ति तीन ऑप्शन चुन सकता है.
पहला ये कि वो कच्चा मांस ले सकता है
दूसरा प्रोसेस्ड बीफ स्नैक्स
या फिर अपनी रकम वापस, मुनाफे के साथ
संस्था के मुताबिक, इसका मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना है.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस स्कीम को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, “कमाल है, स्टारडम और समाज सेवा का ऐसा मेल पहले नहीं देखा.” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “मुनाफे की कोई गारंटी नहीं है, कहीं ये फ्रॉड स्कीम न हो.”
ब्लैक में टिकट 11 लाख तक बिका
बताया जा रहा है कि Yi के इस कंसर्ट का टिकट सेकेंडरी मार्केट में 80,000 युआन (11 लाख रुपये) तक में बिका है. संस्था का कहना है कि ये स्कीम असली है और कुछ लोगों को टिकट भी मिल चुके हैं. लेकिन मीट इंडस्ट्री से जुड़े जोखिम और टिकट पाने के लालच में लोग पैसे गंवा भी सकते हैं.