आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे लड़के की प्रेरणादायक कहानी बता रहे हैं, जो सेरेब्रल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. शरीर कमजोर होता जा रहा है, लेकिन उसका जज्बा वक्त के साथ नई उम्मीद दे रहा है. इस लड़के का नाम अनुराग है. अनुराग की खासियत ये है कि वह अपनी फिटनेस से बीमारी को मात दे रहे हैं. अनुराग सेरेब्रल पाल्सी जैसी बीमारी के बावजूद जिम में पसीना बहा रहे हैं और अपने इस हौसले और हिम्मत से वो अपने जैसे हजारों लोगों को मोटीवेट कर रहे हैं.
क्या है सेरेब्रल पाल्सी
सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो मस्तिष्क के विकास के दौरान या जन्म से पहले या बाद में मस्तिष्क की चोट के कारण होता है. यह विकार मांसपेशियों की गति, संतुलन और मुद्रा को प्रभावित करता है, जिससे व्यक्ति को चलने, बैठने, खड़े होने और अन्य शारीरिक गतिविधियों में कठिनाई हो सकती है. इस तरह से यह एक शारीरिक विकलांगता है, जो आमतौर पर बचपन में शुरू होती है और जीवन भर बनी रहती है. सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण व्यक्ति की उम्र, विकार की गंभीरता और प्रभावित मस्तिष्क के क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. सेरेब्रल पाल्सी का कोई स्थाई इलाज नहीं है, लेकिन कुछ उपचार और थेरेपी से इस बीमारी में लाभ मिलता है.
...तो हर मुश्किल हो जाती है आसान
अनुराग ने जिम में पसीना बहाकर और अपने हौसले से यह साबित कर दिया है कि यदि कुछ कर दिखाने का जुनून और जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. अनुराग ने छह महीने पहले जिम शुरू किया था और अब उनके बाइसेप्स, ट्राइसेप्स और एब्स देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. उनके ट्रेनर ने बताया, जब अनुराग ने पुश अप्स, पुल अप्स और डेडलिफ्ट्स किए, तो उनकी फॉर्म परफेक्ट थी. अनुराग ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं.
आर्मी में जाना चाहते थे अनुराग
अनुराग के पिता फौज में थे और अनुराग भी उन्हीं की तरह वर्दी पहनना चाहते थे. हालांकि, बीमारी ने उनकी पढ़ाई को बीच में रोक दिया, लेकिन उनका फौज के प्रति जज्बा और जोश कम नहीं हुआ. अनुराग ने आर्मी से संबंधित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई.
माता-पिता को गर्व
अनुराग के माता-पिता उनके जज्बे को देखकर गर्व और सुकून महसूस करते हैं. उनके पिता ने बताया, जब एक्स आर्मी के कोलोनेल जनरल ने अनुराग से संपर्क किया, तो हमें पता ही नहीं चला कि कब और कैसे अनुराग ने इतनी प्रगति कर ली.
सोशल मीडिया स्टार
आज अनुराग सोशल मीडिया स्टार हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1,34,000 फॉलोवर्स हैं. उन्होंने दुनिया को बता दिया है कि यदि मन में फौजी जैसा जज्बा हो तो कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है, फिर चाहे वह गंभीर बीमारी ही क्यों न हो. अनुराग के ट्रेनर ने कहा, जब अनुराग जिम में आते हैं, तो बाकी लोग भी उनसे प्रेरित होकर अपनी कोशिश और ज्यादा करते हैं. अनुराग की कहानी हमें यह सिखाती है कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प और मेहनत की जरूरत होती है. अनुराग की प्रेरणादायक कहानी ने लाखों लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है.