सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प और हल्की-फुल्की घटना इन दिनों खूब चर्चा में है. एक महिला यूजर ने दावा किया है कि डेटिंग ऐप पर IndiGo के एक पायलट से मैच होने के बाद उसने मज़ाकिया अंदाज़ में मैसेज किया, लेकिन इसके तुरंत बाद पायलट ने उसे अनमैच कर दिया. यह पोस्ट X पर वायरल हो गई और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.
यह पोस्ट X पर avy नाम के एक अकाउंट से शेयर की गई है. पोस्ट में डेटिंग ऐप की कुछ स्क्रीनशॉट्स शामिल हैं, जिनमें महिला और IndiGo पायलट के बीच हुई बातचीत दिखाई दे रही है. साथ ही एक फोटो भी है, जिसमें पायलट विमान के सामने खड़ा नजर आता है.
क्या है पोस्ट?
दरअसल पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा, “I AM IN TEARSSS”, इसके बाद मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी जोड़ा कि “इस देश में फनी लड़कियों के लिए कोई स्कोप नहीं है.”
एक लाइन का मज़ाक और कहानी खत्म
दावा किया गया है कि मैच होने के बाद महिला ने पायलट की फोटो पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “भाई, मुझे अभी तक मेरी फ्लाइट का रिफंड नहीं मिला है.” महिला के अनुसार, इस मैसेज के कुछ ही पलों बाद पायलट ने उसे अनमैच कर दिया और मज़ाक का कोई जवाब नहीं दिया.
क्यों लोगों को यह मज़ाक लगा ‘रिलेटेबल’?
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह टिप्पणी हाल ही में IndiGo को लेकर सामने आई परेशानियों से जुड़ी थी. इसी महीने एयरलाइन को देशभर में फ्लाइट डिले, कैंसिलेशन और रिफंड में देरी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसी वजह से लोगों को यह बातचीत मज़ेदार होने के साथ-साथ “काफी हद तक सच्चाई के करीब” भी लगी.